रेलवे टिकट घर के सामने से हजारों की विदेशी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. पुलिस थाना के अपराध शाखा पथक द्वारा स्थानीय रेलवे के टिकट घर के सामने से विदेशी शराब ले जा रहे युवक को पकड़ा। मोबाइल और विदेशी शराब समेत 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई बुधवार 8 फरवरी के शाम में की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, बुधवार 8 फरवरी को गुप्तचर से मिले जानकारी पर हिंगणघाट पुलिस थाना के अपराध शाखा पथक द्वारा रेलवे स्टेशन टिकट घर के सामने आरोपी अमित विजय भट निवासी इतवारा खंजर मोहल्ला को हिरासत में लेते हुए उसके पास से ऑफिसर चॉइस कंपनी की विदेशी शराब के 72 बोतलें कीमत 21 हजार 600 रुपए और एक मोबाइल कीमत 28 हजार रुपए ऐसा कुल 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया। इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच नायाब पुलिस सिपाई प्रशांत वाटखेडे कर रहे हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, हिंगणघाट उपविभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार कांचन पांडे, हिंगणघाट पुलिस थाना सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत पाटनकर के निर्देशन पर अपराध शाखा के पथक पुलिस हवालदार विवेक बनसोड, पंकज घोडे और प्रशांत वाटखेडे ने की।
Created On :   10 Feb 2023 5:00 PM IST