छह जिला परिषद की रिक्त सीटों के उपचुनाव की प्रारूप मतदाता सूची 5 अप्रैल को होगी प्रकाशित 

Format voter list of by-elections for six vacant seats of Zilla Parishad will be published on April 5
छह जिला परिषद की रिक्त सीटों के उपचुनाव की प्रारूप मतदाता सूची 5 अप्रैल को होगी प्रकाशित 
छह जिला परिषद की रिक्त सीटों के उपचुनाव की प्रारूप मतदाता सूची 5 अप्रैल को होगी प्रकाशित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नागपुर, वाशिम, अकोला, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद के 85 चुनाव विभाग (सीटों) और उसके तहत आने वाली विभिन्न पंचायत समितियों के 144 निर्वाचक गणों (सीटों) की रिक्त सीटों के उपचुनाव के लिए 5 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस सूची पर मतदाता 12 अप्रैल तक आपत्ति व सुझाव दर्ज करा सकेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मदान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने पिछड़ा वर्ग की सीटें 4 मार्च से रिक्त होने के संबंध में आदेश जारी किया है। इन्हीं रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस उपचुनाव के लिए 15 जनवरी 2021 को अस्तित्व में आई विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।

नागपुर, अकोला और वाशिम, धुलिया, नंदूरबार और पालघर जिला परिषद और पंचायत समिति में रिक्त हैं सीटें

इस सूची को चुनाव विभाग और निर्वाचक गणवार विभाजित करके 5 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदाता प्रारूप मतदाता सूची पर 12 अप्रैल तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में अपने लिखे नाम में गलतियां, चुनाव विभाग अथवा निर्वाचक गण बदलने और विधानसभा सूची में नाम होने के बावजूद प्रारूप सूची में नाम नहीं होने के संबंध में आपत्ति दर्ज कराकर संशोधन करवा सकते हैं। इसके बाद 20 अप्रैल को मतदाता सूची अधिप्रमाणित किया जाएगा। मतदान केंद्र वार मतदाता सूची 27 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। 

 

प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होने वाले जिला परिषद के चुनाव विभाग और निर्वाचक गणों की जिलेवार संख्या

जिला

जिला परिषद चुनाव विभाग

पंचायत समिति निर्वाचक गण

धुलिया

15

30

नंदूरबार

11

14

अकोला

14

28

वाशि

14

27

नागपु

16

31

पालघर

15

14

 

Created On :   18 March 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story