ताड़ोबा में ऑस्टेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन

Former Australian cricketer Matthew Hayden in Tadoba
ताड़ोबा में ऑस्टेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन
चंद्रपुर ताड़ोबा में ऑस्टेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले के विश्व प्रसिद्ध तड़ोबा में रविवार की दोपहर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी मैम्यू  हेडन अपने दोस्त मार्क वाग्यू के साथ ताड़ोबा के बांस रिसोर्ट में दो दिन के यात्रा के लिए पहुंचे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में टेस्ट मैच चल रहा था, जहां मैथ्यू हेडन क्रिकेट मैच देखने आए थे। अचानक उन्हें ताड़ोबा के बाघ देखने की इच्छा हुई, इसलिए उन्होंने ताड़ोबा में प्रवेश किया। रविवार की शाम उन्होंने तड़ोबा के मदनापुर गेट से बफर जोन क्षेत्र की सफारी की। इस समय, उन्होंने जूनाबाई और उसके दो शावकों को देखा। इसके पूर्व भारतीय क्रिक्रेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी ताड़ोबा की सैर की थी। लेकिन उनकी सफारी को लेकर काफी गुप्तता बरती गई थी। 
 

Created On :   14 Feb 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story