जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमेन नरेश गोयल और उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर रोके गए

Former chairman of Jet Airways Goyal and his wife were stopped at airport
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमेन नरेश गोयल और उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर रोके गए
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमेन नरेश गोयल और उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर रोके गए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता को इमीग्रेशन अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर रोक लिया। गोयल अमीरात एयर लाइंस के विमान से लंदन जा रहे थे। विमान में सवार हो चुके गोयल और उनकी पत्नी को उड़ान भरने से पहले लुक आउट सर्कुलर के आधार पर विमान से नीचे उतार लिया गया। अनीता भी जेट के निदेशक मंडल में थीं। अधिकारियों ने जब विमान को रोका तो वह टैक्सी वे तक पहुंच चुका था लेकिन उसे वापस आने को कहा गया।

इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों को इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि 1.2 अरब डॉलर के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज अप्रैल महीने में आर्थिक तंगी के चलते बंद हो गई है। विभिन्न जांच एजेंसियां जेट से जुड़े मामलों की छानबीन कर रहीं हैं। 


 

Created On :   26 May 2019 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story