धनपुरी के पूर्व सीएमओ ने मंत्री मीना सिंह से मुलाकात की तस्वीरें वायरल कर लिखा

Former CMO of Dhanpuri wrote viral pictures of meeting with Minister Meena Singh
धनपुरी के पूर्व सीएमओ ने मंत्री मीना सिंह से मुलाकात की तस्वीरें वायरल कर लिखा
सोशल मीडिया में बवाल मचने के कुछ ही देर बाद हटाया पोस्ट धनपुरी के पूर्व सीएमओ ने मंत्री मीना सिंह से मुलाकात की तस्वीरें वायरल कर लिखा

डिजिटल डेस्क,शहडोल। धनपुरी नगर पालिका के पूर्व सीएमओ रविकरण त्रिपाठी के सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मच गया। इस पोस्ट में रविकरण ने लिखा कि सर्किट हाउस शहडोल में आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने धनपुरी के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पति गुड्डु दाहिया व पार्षद सरिता दाहिया से सौजन्य भेंट की और दाहिया से यही आश्वासन प्राप्त हुआ है कि हम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु रविंद्र कौर छाबड़ा को विजयी बनाएंगे। इधर पूर्व सीएमओ के इस पोस्ट से बवाल मचते ही उन्होंने पोस्ट हटा लिया। बता दें कि रविकरण त्रिपाठी चुनाव से पहले तक धनपुरी नगर पालिका में सीएमओ रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद इनका स्थानांतरण नरसिंहपुर के लिए किया गया था। वर्तमान में वे न्यायालय से स्टे पर हैं।
लड़के ने गलती से पोस्ट वायरल कर दिया था, इस कारण पता चलते ही हटा दिया। रविकरण त्रिपाठी (पूर्व सीएमओ नपा धनपुरी)
 

Created On :   27 July 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story