अब मुश्किल लग रही सतीश चतुर्वेदी की कांग्रेस में वापसी

Former minister Chaturvedi return to Congress is very difficult
अब मुश्किल लग रही सतीश चतुर्वेदी की कांग्रेस में वापसी
अब मुश्किल लग रही सतीश चतुर्वेदी की कांग्रेस में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस से निष्कासित महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी की पार्टी में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। चतुर्वेदी समर्थक नेताआें की दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रही भेंट-मुलाकातों के बीच पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने स्तर पर हमने फैसला कर दिया : चह्वाण
हालांकि पांच बार के विधायक और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे सतीश चतुर्वेदी को पार्टी से दूर करना कांग्रेस नेतृत्व के लिए आसान फैसला नहीं था। लेकिन सूत्र बताते हैं कि उनका पार्टी विरोधी गतिविधियेां में शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सख्त फैसला लेना जरूरी हो गया था। इस बीच सतीश विरोधी नेताआंे ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चह्वाण से दिल्ली में मुलाकात की और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ दूसरे नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

चतुर्वेदी को फिर से वापस लेने की मांग
उधर सतीश समर्थक नगरसेवक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सतीश चतुर्वेदी को फिर से वापस लेने की मांग कर रहे हैं। चतुर्वेदी की वापसी की हो रही कोशिशों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चह्वाण भी तबज्जो नहीं दे रहे हैं। उन्होने साफ कहा कि हमने अपने स्तर पर फैसला कर दिया है। नागपुर कांग्रेस के नेताओं से हुई मुलाकात पर उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सबसे मिलना उनका दायित्व है।

पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को संदेश
दरअसल सतीश चतुर्वेदी को निष्कासित कर कांग्रेस ने नागपुर के उन नेताओं को संदेश देने की कोशिश की है, जो जाने-अनजाने पार्टी को नुकसान पहुंचाने में जुटे हैं। पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद पार्टी में अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे इसकी जद में कोई बड़ा नेता ही क्यों न आ जाए। बता दें कि सतीश चतुर्वेदी के साथ नागपुर कांग्रेस के कुछ और नेता भी बागी तेवर  दिखा रहे हैं। 

Created On :   7 March 2018 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story