पूर्व मंत्री मलिक के बेटे पर वीसा के लिए फर्जीवाड़ा करने का आरोप, फराज की पत्नी भी आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दूसरी पत्नी का वीजा बढ़ाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में मुंबई पुलिस ने राज्य के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में फराज की दूसरी पत्नी लॉरा ऐमलिन को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। एमलीन फ्रांस की नागरिक हैं।विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने कागजात की जांच के दौरान इसे फर्जी पाया इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। डीसीपी मनोज पाटील ने बताया कि एफआरआरओ कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर कुर्ला पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471, 34 और फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। पाटील ने बताया कि वीजा बढ़ाने के लिए विवाह के दस्तावेज समेत कई कागजात जमा किए गए थे जिनमें से कुछ दस्तावेज फर्जी थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा नहीं इसका फैसला आगे जांच के आधार पर किया जाएगा।
भाजपा नेता का आरोप, फर्जी दस्तावेज पर फ्रांसिसी महिला से किया निकाह
वहीं इस मामले में भाजपा नेता मोहित कंबोज ने मलिक परिवार पर निशाना साधा और कहा कि फराज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्रांसीसी महिला से निकाह किया। फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे भारतीय नागरिकतादिलाने की कोशिश की। इस मामले में पिछली सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं हुई थी। नवाब मलिक दूसरों पर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाते हैं और उनके बेटे क्या गुल खिला रहे हैं क्या उन्हें पता नहीं? कंबोज ने कहा कि मलिक का दामाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मलिक खुद हसीना पारकर और दाऊद के साथ पैसों के लेन देन में शामिल रहे हैं। और अब बेटे का भी फर्जीवाडा सामने आ गया है। कंबोज ने कहा कि मलिक बीमारी के नाम पर कई महीनों से अस्पताल में बैठे हैं और कुर्ला से अपना गैंग चला रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
Created On :   18 Jan 2023 9:07 PM IST