उद्धव की मौजूदगी में पूर्व सांसद वानखेडे और विनायक भिसे की शिवसेना में हुई वापसी

Former MPs Wankhede and Vinayak Bhise return to Shiv Sena in the presence of Uddhav
उद्धव की मौजूदगी में पूर्व सांसद वानखेडे और विनायक भिसे की शिवसेना में हुई वापसी
हिंगोली उद्धव की मौजूदगी में पूर्व सांसद वानखेडे और विनायक भिसे की शिवसेना में हुई वापसी

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। लोकसभा के पूर्व सांसद सुभाष वानखेडे फिर शिवसेना में शामिल हो गए हैं, साथ ही छावा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनायक भिसे ने भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिती में शिवबंधन बांधा। 20 जुलाई दोपहर मातोश्री में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व सांसद सुभाष वानखेडे और विनायक भिसे के हाथ में शिवबंधन बांधा। इस अवसर पर शिवसेना के पूर्व मंत्री बबनराव थोरात, पूर्व विधायक नागेश पाटील आष्टीकर, रोहिदास चव्हाण, भुजंग पाटील उपस्थित थे। पूर्व सांसद सुभाष वानखेडे पहले शिवसेना में ही थे, दो बार विधायक एवं एक बार शिवसेना से सासंद बने, लेकिन साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद भाजपा-शिवसेना के प्रत्याक्षी सुभाष वानखेडे कांग्रेस के राजीव सातव से अप्रत्याक्षित तरीके से हार गए थे, माना जा रहा है कि उनकी हार में शिवसेना के ही दिग्गज नेताओं की भूमिका रही।  उसके पश्चात सुभाष वानखेडे ने शिवसेना छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लडे, लेकिन शिवसेना के हेमंत पाटील से ढ़ाई लाख से अधिक वोटों से हार गए थे। अब वे शिवसेना में लौट आए हैं। इसी प्रकार छावा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनायक भिसे भी शिवसेना से भाजपा में होते हुए शिवसेना में लौट आएं हैं। विनायक भिसे शिवसेना जिलाध्यक्ष पद तथा कलमनुरी विधानसभा के प्रबल दावेदारो में शामिल हैं।

Created On :   20 July 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story