- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पालकमंत्री ने नवाब मलिक कहा -...
पालकमंत्री ने नवाब मलिक कहा - स्वास्थ्य सेवा से कोई भी वंचित न रहे, 25 एम्बुलेंस का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया।। जिले के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ समय पर उपचार मिले, इसके लिए शासन-प्रशासन कटिबद्ध होकर स्वास्थ्य सेवा से कोई भी वंचित न रहे। इसके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है, उक्ताशय के विचार पालकमंत्री नवाब मलिक ने व्यक्त किए।शासन की ओर से गोंदिया जिले के लिए 25 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है। हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पालकमंत्री के हाथों उपरोक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, विधायक सहषराम कोरोटे, जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटील, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नितीन कापसे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में पालकमंत्री ने आगे कहा कि जिले को प्रथम बार इतनी संख्या में एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी गई है। जिससे स्वास्थ्य सेवा मजबूत करने में मदद होगी। जिन स्वास्थ्य केंद्रों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है, उनमंे बनगांव, कालीमाटी, चान्ना बाक्टी, गोठनगांव, केशोरी, कोरंभीटोला, धाबेपवनी, फुटाना, घोनाड़ी, ककोड़ी, भानपुर, दवनीवाड़ा, एकोड़ी, कामठा, खमारी, मोरवाही, कवलेवाड़ा, सोनी, तिल्ली मोहगांव, डव्वा, पांढरी, बिजेपार, दरेकसा, कावराबांध, सातगांव केंद्र का समावेश है।
Created On :   3 Nov 2021 7:31 PM IST