- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 65 लाख रुपए के नशीले पदार्थों के...
65 लाख रुपए के नशीले पदार्थों के साथ तीन विदेशियों समेत चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ विरोधी पथक (एएनसी) ने तीन विदेशियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 65 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएनसी बांद्रा यूनिट ने शनिवार को धारावी इलाके में जाल बिछाया और छोटा सायन अस्पताल के पास से शैफुद्दीन शेख (41) नाम के आरोपी को पकड़ा। शेख की तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस को 600 ग्राम मेफेड्रान (एमडी) बरामद की गई जिसकी कीमत 24 लाख रुपए है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी) और 22(सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इसी तरह दो मामलों में एएनसी ने नशे के कारोबार में लिप्त तीन विदेशियों को भी गिरफ्तार किया है। नाइजीरिया मूल के एक आरोपी को अंधेरी इलाके की एक सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम चिकवू जेरोम अमेन है। उसके पास से पुलिस ने 30 ग्राम कोकीन बरामद की है जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है। वहीं मानखुर्द इलाके से एएनसी की घाटकोपर युनिट ने कानू क्रिस्टेन और एवांस जार्ज नाम के दो आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक किलो मेफेड्रान (एमडी) बरामद किया जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   10 March 2019 6:58 PM IST