- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- प्रेम प्रकरण में युवक की हत्या...
प्रेम प्रकरण में युवक की हत्या मामले के चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सालेकसा तहसील के ग्राम निंबा में प्रेम प्रकरण के चलते आमगांव खुर्द निवासी संदीप मनोहर धमगाये (28) नामक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में सालेकसा पुलिस ने शनिवार की राित्र में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में निंबा निवासी गिरवरलाल उपराडे, खुशाल उपराडे, लिल्हारे व भगत इन चारों का समावेश है। उक्त सभी आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायालय ने उक्त सभी आरोपियों को 12 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इसके पूर्व शनिवार की रात 10 बजे के दौरान मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सालेकसा थाने के सामने शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस समय संबंधित हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। जिससे परिसर में कुछ देर के तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई थी। इस समय पुलिस निरीक्षक अरविंद राऊत ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कहीं। जिससे मामला शांत हुआ। जिसके बाद मोक्षधाम में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रेम प्रकरण में
इस घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई है। इस मामले में आगे की जांच उपविभागीय अधिकारी कर रहे हैं। इस संबंध में मृतक के मामा गुन्नीलाल राऊत ने कहा कि, मेरे भांजे संदीप ने मृत्यु पूर्व बयान दिया है। जिसके आधार पर ही मैने संबंधितों पर आरोप लगाया है। अस्पताल में दिए गए बयान मंे फेर बदल किया गया, तो मैं पुलिस स्टेशन के सामने आत्मदहन करूंगा, ऐसी चेतावनी दी है। गौरतलब है कि सालेकसा तहसील के ग्राम नींबा में प्रेम प्रकरण के चलते 4 से 5 लोगों ने मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में सालेकसा पुलिस आगे की छानबीन कर रही हैं।
Created On :   10 Jan 2022 7:19 PM IST