दिन दहाड़े युवक का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार, नौकरी का दिया झांसा 

Four arrested for kidnapping or Fraud From young man in Nagpur
दिन दहाड़े युवक का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार, नौकरी का दिया झांसा 
दिन दहाड़े युवक का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार, नौकरी का दिया झांसा 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक का गणेशपेठ क्षेत्र की एक होटल से चार युवकों ने कार में अपहरण कर लिया। होटल प्रबंधक ने गणेशपेठ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में होटल से अनूप चंद्रकांत मिरगे (34) पुलगांव वर्धा निवासी का अपहरण करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अनूप मिरगे को भी धरा गया। आरोप है कि अनूप मिरगे ने इन चारों के अलावा अन्य कई लोगों को चूना लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूप मिरगे ने नौकरी लगाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों एंठ लिए।

 3 लाख 50 हजार रुपए लिए और नौकरी नहीं दिलाई

अनूप ने अक्षय उमाशंकर बाहरघरे (22), सागर किशोर पलांदुरकर (28) टिमकी, सुमित पुरुषोत्तम दहीकर (26) प्रेमनगर और अश्वजीत अशोक गायकवाड (30) भिवापुर निवासी से रुपए लिए। इन चारों में प्रत्येक से 3 लाख 50 हजार रुपए लिए और नौकरी नहीं दिलाई। रुपए लेने के बाद से अनूप गायब हो गया था। इन चारों को अनूप के गणेशपेठ स्थित होटल अर्जुन में ठहरने की बात पता चली। तब अक्षय, सागर, सुमित और अश्वजीत ने कार क्रमांक एम एच 31 डी के - 0460 से होटल अर्जुन में गए। आरोपियों ने अनूप मिरगे को बुधवार की रात में जबरन कार में बैठाकर ले गए। होटल प्रबंधक श्रीकांत लांडगे ने गणेशपेठ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। गणेशपेठ थाने के गश्तीदल को इस बीच गुप्त सूचना मिली कि होटल के अंदर से युवक के अपहरण करने के मामले में अक्षय भी शामिल था। वह कॉटन मार्केट के पास सावजी होटल में बैठा है।

यू किया गया अगवा

गश्तीदल ने सावजी दुकान में पहुंचकर अक्षय को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बता दिया कि उसने अपने दोस्त सागर, सुमित और अश्वजीत के साथ मिलकर अनूप का अपहरण किया। वह अनूप को होटल से कार में ले जाकर एक ढाबे पर भोजन किया। उसके बाद एक परिचित के घर पर उसे रात में बंधक बनाकर रखा। आरोपियों और अनूप के बीच कोई बातचीत तय होने पर आरोपियों ने उसे वापस गणेशपेठ में उस होटल के पास अनूप को छोड़ दिया, जहां से उसका अपहरण किया था। होटल प्रबंधक श्रीकांत ने अनूप के वापस आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अनूप से सारी हकीकत जानी। इधर अक्षय की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दोस्त सागर, सुमित और अश्वजीत को धरदबोचा। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के साथ ही अनूप मिरगे को भी इन चारों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया।

14 लाख रुपए का चूना

गणेशपेठ के थानेदार गांगुर्डे का कहना है कि चारों युवकों का तरीका गलत था। आरोपी अनूप ने इन चारों में प्रत्येक से 3.50 लाख रुपए सहित करीब 14 लाख रुपए ले लिए थे। चारों युवकों को नौकरी भी नहीं दिलाई। उनके पैसे से अनूप ऐश कर रहा था। उसके होटल में रुकने की बात पता चलने पर चारों युवकों ने उसका हाेटल से कार में अपहरण किया। 

Created On :   1 Feb 2018 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story