- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना से चार की मौत - 325 पॉजिटिव,...
कोरोना से चार की मौत - 325 पॉजिटिव, 19 केंद्रों पर हुई वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के आने की पुष्टि विशेषज्ञों ने कर दी है। मौसम ने भी करवट ले ली है। इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षण सामान्य रहते हैं, इसलिए परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को 3572 नमूनों की जांच हुई जिसमें 325 पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में जिले में 4 लोगों की मौत हुई, जिसे मिलाकर अब कुल मृतकों की संख्या 4150 हो गई है। 292 राेगी डिस्चार्ज किए गए।
शहर में 290 पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में 3572 सैंपल की जांच की गई। नए मरीजों में 32 ग्रामीण, 290 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। जांच में 16 संक्रमित एम्स की जांच में सामने आया। इसी तरह मेडिकल की जांच में 62, मेयो में 35, माफसू में 44, नीरी में 30, नागपुर यूनिवर्सिटी में 28, निजी लैब में 79 और 31 नए संक्रमित अलग-अलग केंद्रों पर हो रही एंटीजन जांच में सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 1,33,670 हो चुकी है। साथ ही 4 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई, जिसमें 1 ग्रामीण, 0 शहर और 3 बाहर के हैं। कुल मृतक 4150 हो गए हैं।
19 केंद्रों पर वैक्सीनेशन
शहर में अब 19 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें मेयो, मेडिकल और पांचपावली प्राथमिक उपचार केंद्र पर दो-दो केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को शहर में 19 केंद्रों पर 1190 लोगों को वैक्सीन दी गई। ग्रामीण के 13 केंद्रों पर 642 लोगों को टीका दिया गया। इस तरह ग्रामीण में 49.4% और शहर में 62.63% वैक्सीनेशन किया गया।
शहर में 19 केंद्र
शहर के 19 केंद्रों में से मेयो में 47, एम्स में 6, डागा अस्पताल में 56, पांचपावली प्राथमिक उपचार केंद्र पर 77, आइसोलेशन अस्पताल में 101, ऑरेंज सिटी अस्पताल में 70, सिम्स अस्पताल में 141, दंदे अस्पताल में 62, वोक्हार्ट में 130, ईएसआईएस अस्पताल में 99, जाफरी अस्पताल में 38, कुबड़े अस्पताल में 52, भवानी अस्पताल में 67, किंग्सवे में 108, एलेक्सिस में 100, मेडिकल में 36 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस तरह कुल 1900 में से 1190 लोगों को 62.63 प्रतिशत वैक्सीन दी गई।
ग्रामीण में 13 केंद्र
हिंगना आरएच (ग्रामीण अस्पताल) में 136, लता मंगेशकर हिंगना अस्पताल 80, कुही आरएच 65, पारशिवनी आरएच में 62, काटोल आरएच 61, सावनेर केंद्र पर 50, मौदा आरएच पर 40, रामटेक उप जिला अस्पताल में 31, नरखेड़ आरएच में 30, कामठी उप जिला अस्पताल में 28, भिवापुर आरएच में 24, हिंगना केंद्र पर 22 और कलमेश्वर आरएच पर 13 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस तरह कुल 1300 में से 642 यानी 49.4 प्रतिशत लोगों को टीका दिया गया।
Created On : 31 Jan 2021 10:51 AM