दो कारों की टक्कर में चार घायल, तीन गंभीर

डिजिटल डेस्क, आर्णी। दो कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। इसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में शाम अमृत खंडाले (68) निवासी कौलखेड़ जिला अकोला और अशोक महावीरप्रसाद जांगिड़ (44) अकोला यह पहले कार में के घायल हैं, तो दूसरे कार में के अमोल नारायण टनमने (40) निवासी हरण तहसील माहुर और संतोष भीकाजी वानखेड़े (45) निवासी माहूर घायल हुए हैं। इसमें से तीन को यवतमाल जिला अस्पताल भेजा गया है। यह दुर्घटना बुधवार के शाम 6 बजे आर्णी के लोणबेहल में घटी। हादसे के बाद दोनों कार का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कारों के नंबर एमएच 30 एझेड 8446 दूसरे कार नंबर एमएच 26 बीएक्स 3295 है। घायलों को पहले आर्णी ग्रामीण अस्पताल और बाद में यवतमाल जिला अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।
Created On :   14 July 2022 7:47 PM IST