दुर्घटनाओं में चार की मौत, पांच घायल

By - Bhaskar Hindi |28 July 2022 4:54 PM IST
दर्दनाक हादसे दुर्घटनाओं में चार की मौत, पांच घायल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिलों में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। गोंदिया जिले के डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत नवेगांवबांध-कोहमारा मार्ग के खोबा परसोड़ी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए। मृतकों में रामकृष्ण योगराज बिसेन (24), सचिन गोरेलाल कटरे (23), संदीप जागेश्वर सोनवाने (18) एवं वरूण नीलेश तुरकर (27) का समावेश है। डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अमरावती के चांदुर बाजार गांव से 4 किलाेमीटर दूरी पर दोपहिया व आटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में तीन लोग घायल हुए।
Created On :   28 July 2022 10:22 PM IST
Next Story