कृषि मंडी में आड़तियों के साथ धोखाधड़ी का मामला- डेढ़ वर्ष से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार

Fraud case- Woman accused absconding for one and a half year arrested
कृषि मंडी में आड़तियों के साथ धोखाधड़ी का मामला- डेढ़ वर्ष से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार
सफलता कृषि मंडी में आड़तियों के साथ धोखाधड़ी का मामला- डेढ़ वर्ष से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. कृषि उपज मंडी समिति के अड़तियों के साथ धोखाधड़ी के मामले में सिध्दीविनायक ट्रेडर्स फर्म की फरार आरोपी मालकिन सविता भगवान कऱ्हाले को अपराध शाखा के दल ने डेढ़ वर्ष बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । सविता भगवान कऱ्हाल ने वाशिम कृषि उपज मंडी समिति के 31 अडतियों से 2 करोड़ 11 लाख 70 हज़ार 662 रुपए की कृषिउपज ली और पैसे वापस न देते हुए मिलीभगत से विश्वासघात व धोखाधड़ी की।

स्थानीय आयुडीपी कालोनी निवासी फरियादी कृषि उपज मंडी समिति के अडतदार व्यापारी तथा अडतिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भगवान भोयर (52) ने 26 अक्टूबर 2021 को वाशिम शहर पुलिस स्टेशन मंद शिकायत दर्ज कराई थी कि सिध्दीविनायक ट्रेडर्स फर्म का कामकाज देखनेवाले आरोपी सविता भगवान कऱ्हाले (28), भगवान विठ्ठल कऱ्हाले (32) व विठठल लक्ष्मण कऱ्हाले (57) सभी निवासी उमरा शमशोद्दीन तहसील वाशिम ने वाशिम कृषि उपज मंडी समिति के 31 अडतियों से 2 करोड़ 11 लाख 70 हज़ार 662 रुपए की कृषिउपज ली और पैसे वापस न देते हुए मिलीभगत से विश्वासघात व धोखाधड़ी की ।

इस राशि के घोटाला किए जाने की शिकायत मिलने पर वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 406, 409, 420, 34 के अपराध दर्ज करते हुए आरोपी भगवान विठ्ठल कऱ्हाले व विठ्ठल लक्ष्मण कऱ्हाले को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले की मुख्य आरोपी सौ. सविता भगवान कऱ्हाले फरार हो गई । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने यह मामला गंभीर स्वरुप का होने और किसान अड़तिसरें के साथ धोखाधड़ी किए जाने से फरार आरोपी को तलाश कर शीघ्रही गिरफ्तार करने को लेकर आदेशित किया था । इसबीच इस मामले में डेढ़ वर्ष से फरार महिला आरोपी सौ. सविता भगवान कऱ्हाले को बुधवार 15 फरवरी 2023 को गिरफ्तार करने में आर्थिक अपराध शाखा के दल को सफलता मिल ही गई ।

महिला आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा वाशिम के सहायक पुलिस निरीक्षक अजिनाथ मोरे, पुकां कैलास सरसरे, मारुती गायकवाड व महिला पुकां शर्विनी पखाले ने अंजाम दी । 

Created On :   17 Feb 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story