एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी कर बैंकों में ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया !

डिजिटल डेस्क, वाशिम. बैंको की एटीएम मशीन में हाथ कलाकारी से बिगाड करते हुए राशि निकालने के बावजूद बैंक व्यवहार असफल जताकर बैंको को लगभग 7 लाख 55 हज़ार रुपए का चुना लगानेवाली अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए स्थानीय अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया । जबकि गिरोह का मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल में बंद होने से उसे वाशिम लाने के करवाई जारी है ।शनिवार को शाम जिला पुलिस अधीक्षक के सभाग्रह में एसपी बच्चन सिहं की अनुपस्तिथि में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने उपरोक्त जानकारी पत्रकारो को देते हुए बताया कि वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 420, सहकलम 43 (ई) (एच), 66 (सी) सूचना तकनीकी कानून के तहत दायर शिकायत के अनुसार दि वाशिम अर्बन को-आपरेटिव बैंक वाशिम के अकोला, अमरावती, वाशिम, मानोरा व रिसोड़ में स्थित एटीएम मशीनों से पैसे निकालते समय मशीन से राशि बाहर आने के समय दो उंगलियां डिस्पेन्सिंग शटर में रखकर इन उंगलियों की सहायता से वितरण यंत्रणा की रोलसील को भीतर धकेल कर मशीन में खराबी पैदा की जा रही थी । इस कारण पैसे निकालने के बावजूद बैंक का व्यवहार असफल दर्शाकर लगभग 7 लाख 55 लाख की राशि निकाली गई थी । कोई भी सबुत उपलब्ध न रहते इस अपराध की तकनीकी बातों के आधार पर जांच की गई तो 10 विविध बैंक खातों से जुडे 19 एटीएम कार्ड द्वारा 76 विविध एटीएम मशीन में से व्यवहार कर यह राशि निकाले जाने की बात स्पष्ट हुई ।
इन एटीएम कार्ड से सम्बंधित मोबाइल क्रमाकाें की तकनीकी जांच करने पर यह मोबाइल क्रमांक एक ही व्यक्ति अरविंद कुमार अवस्थी, कानपूर (उत्तर प्रदेश) के होने और उसके द्वारा अपने नाम के सीम कार्ड अलग-अलग लोगों को देकर उन व्यक्तियों को ATM से पैसे निकालने के रवाना किए जाने की बात निष्पन्न हुई । जांच में निष्पन्न हुए आरोपियों के संपर्क में रहनेवाले तथा एटीएम मशिन के CCTV फुटेज में दिखाई दिए आरोपियों की खोज कर वैभव ऋषभदेव पाठक (23), सत्यम शिवशंकर यादव (23), सौरव मनोज गुप्ता (21), प्रांजल जयनारायण यादव (24) को गिरफ्तार किया गया ।
इनमें से मुख्य आरोपी अरविंद कुमार अवस्थी पर इससे इससे पूर्व भी कलेक्टरगंज पुलिस स्टेशन कानपूर, उत्तरप्रदेश में भादंवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज है और उसे कानपूर कारागृह से कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरु है । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक शब्बीर पठान, नापुकां राजेश राठोड, अमोल इंगोले, प्रवीण राऊत, राम नागुलकर, प्रवीण शिरसाठ, पुकां निलेश इंगले, दिगंबर मोरे, अविनाश वाढे, पुकां गोपाल चौधरी, प्रशांत चौधरी साइबर सेल वाशिम के तकनीकी सहायता से अंजाम दी गई ।
बैंकों के एटीएम मशीन में रहनेवाली इस तकनीकी त्रुटी को दूर करने के लिए बैंकाें से पत्रव्यवहार किया जाएंगा । नागरिकों से इस प्रकार के गैरव्यवहार और संदिग्ध हलचलें ध्यान में आने पर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का आव्हान वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से किया गया है ।
Created On :   8 Jan 2023 7:06 PM IST