- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ऑनलाइन टेंडर भरने के नाम पर...
ऑनलाइन टेंडर भरने के नाम पर धोखाधड़ी, व्यवसायी को लगाया 7.70 लाख का चूना
डिजिटल डेस्क, वर्धा। महादेवपुरा स्टील रेलींग विंडो बनाने वाले व्यवसायी को ऑनलाइन टेंडर भरने के नाम पर 7.70 लाख का चूना लगाने का मामला सामने आया है। व्यवसायी की शिकायत पर शहर पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के महादेवपुरा निवासी शहेजाद हुसेन अली यह स्टील विंडों और रेलिंग का व्यवसाय करते हैं। इन्होंने सितंबर माह के पहले सप्ताह में मोबाइल पर ऑनलाइन टेंडर वेबसाइट देखी। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर ऑनलाइन कंपनी का टेंडर भरने के बारे में सभी शर्तें व जानकारी दी गई। इससे जुड़ने के लिए 3 हजार 500 रुपए पेटीएम द्वारा भरने को कहा गया। व्यवसायी द्वारा रकम जमा करने पर दूसरे दिन ईएमडी 1 लाख 50 हजार रुपए भरने को कहा जो वापस होने की बात बताई गई। जिसमें एचडीपएसी बैंक के ड्रीम सर्वर नाम से अकाउंट नंबर दिया। व्यवसायी ने कंपनी के कहने पर उसके अकांउट में पैसे भेजे। कंपनी ने कॉल कर बताया कि पेंमेट नहीं हुआ है। व्यवसायी द्वारा पेमेंट करने की बात बताने पर वह एरर प्राब्लम होने का कंपनी ने बताया। इस तरह कंपनी ने व्यवसायी से 7 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। व्यवसायी द्वारा पूछने पर यह पेंमेट आपके अकांउट में वापस हो जाएगा ऐसी बात भी कंपनी ने बताई। इस सौदे में व्यवसायी को धोखाधड़ी का संदेह होते ही उसने पैसे वापस मांगे तो नागपुर के ब्रांच से आपको पैसे वापस दिए जाएंगे ऐसा कंपनी ने बताया। इस बारे में कंपनी के पवन कुमार व राजेश कुमार निवासी संगम विहार गेहरोली, साउथ दिल्ली को पूछने पर धमकाने तथा किसी झूठे अपराध में फंसाने की धमकी दी। इसके चलते व्यवसायी शहेजाद हुसेन अली ने टेंडर भरने वाले कंपनी के पवन कुमार व राजेश कुमार के खिलाफ शहर पुलिस थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 सहधारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
Created On :   25 Nov 2021 7:06 PM IST