रिश्ता जोड़ने केे नाम पर धोखाधाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वर्धा | रिश्ता जोड़ने के नाम पर युवक-युवतियों की नकली प्रोफाइल बनाकर धोखेबाजी करनेवाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये युवक का नाम तुषार कोल्हे (24) बताया जा रहा है। वह नागपुर के छत्रपति चौक परिसर के स्नेहल नगर का निवासी है। उसके पास से राशि समेत 1 लाख 83 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय साइबर सेल व अपराध शाखा दल की ओर से की गई। रामनगर पुलिस थाना में इस प्रकरण में शिकायत दर्ज करने के बाद सूचना व तकनीकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। साइबर सेल व्दारा तकनीकी जानकारी हासिल की गयी। रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले गौरक्षण वार्ड परिसर में अग्रवाल के घर पर किराये के मकान में जारी रिश्ते गाइड डॉट कॉम इस विवाह संस्था पर छापा मारा गया। इस दौरान नागपुर निवासी तुषार कोल्हे ने सेलू तहसील के आमगांव जंगली निवासी रूचिका खोब्रागडे (24) के साथ मिलकर उक्त विवाह संस्था की फ्रेन्चाईसी प्राप्त की। सोशल साइट के माध्यम से युवक व युवतियों के फोटो व व्यक्तिगत जानकारी चोरी की। उसके आधार पर नकली प्रोफाइल तैयार कर उस पर अपने मोबाइल नंबर डालकर अपलोड कर दिये,ऐसी जानकारी सामने आयी। जिस युवक व युवती को प्रोफाइल पसंद आयी, उन्हें गलत जानकारी देकर रुपये ऐठकर धोखेबाजी की जाती थी।
पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर से 7 सामान्य मोबाइल, 4 स्मार्ट मोबाइल, 38 हजार 490 रुपये, चार कम्प्यूटर, मोबाइल चार्जर, 21 रजिस्टर, चेकबुक व अन्य साहित्य ऐसा 1 लाख 83 हजार 40 हजार रुपये का माल जब्त किया है। इस प्रकरण में तुषार कोल्हे को गिरफ्तार किया हैं। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देशानुसार सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले,पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड व बालाजी लालपालवाले, गजानन लामसे, नीलेश कट्टोजवार, यशवंत गोल्हर,दिनेश बोथकर,विशाल मडावी,अनुप कावले,अक्षय राऊत, रितेश शर्मा, राजू जयसिंगपुरे,अंकित जिभे, महिला पुलिस कर्मचारी शाहिन सय्यद, स्मिता महाजन ने की है।
Created On :   3 July 2022 3:32 PM IST