होम लोन के नाम पर 43 हजार रुपए की ठगी

Fraud of 43 thousand rupees in the name of home loan
होम लोन के नाम पर 43 हजार रुपए की ठगी
वर्धा होम लोन के नाम पर 43 हजार रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क, वर्धा |  होम लोन दिलाने के नाम पर व्यक्ति को 43 हजार 370 रुपए से ठगने का मामला देवली पुलिस थाना अंतर्गत उजागर भिड़ी में सामने आया। इस मामले में राहुल रामभाऊ फरकाड़े (30) की शिकायत पर देवली पुलिस ने आष्टी तहसील के टेकोडा निवासी आकाश शिवाजी साबले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार राहुल फरकाड़े को आकाश साबले ने आवास फाइनान्स से होम लोन निकालकर देने का झांसा दिया। होम लोन प्रक्रिया के लिए बार-बार फोन पे के जरिए 43 हजार 370 रुपए लेकर होम नहीं दिया। जिससे धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही राहुल फरकाड़े ने देवली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की। जिसके तहत देवली पुलिस नेे आकाश शिवाजी साबले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया। 

Created On :   10 Feb 2023 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story