वडसा से वणी तक बिजली लाइन डालने का ठेका मिलने का झांसा

Fraud of getting contract for laying power line from Vadsa to Vani
वडसा से वणी तक बिजली लाइन डालने का ठेका मिलने का झांसा
निवेशक से 14.10 लाख रुपए की ठगी वडसा से वणी तक बिजली लाइन डालने का ठेका मिलने का झांसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निवेशक को लाखों का चूना लगाने का मामला उजागर हुआ है। बजाज नगर थाने में आराेपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। सुदर्शन कॉलोनी, सूभेदार ले-आउट निवासी िकशोर संतोषराव सोमकुंवर (45) बिजली से संबंधित कामों के ठेके लेता है। िमत्र देवस्ती चौहान के जरिए उसकी पहचान ब्रजेंद्र मोहन अमरेश (46), छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के अंतर्गत भगवानपुर निवासी से हुई। देवस्ती से िकशोर को पता चला कि ब्रजेंद्र भी बिजली से संबंधित कामों के बड़े ठेके लेता है। यह भी पता चला कि ब्रजेंद्र को कोई बड़ा ठेका िमला है और उसे निवेशक की जरूरत है। देवस्ती की मदद से किशोर और ब्रजेश की आठ रस्ता चौक स्थित होटल अशोक में मुलाकात हुई। इस दौरान ब्रजेंद्र ने बताया कि उसे वड़सा से वणी तक बिजली लाइन डालने का ठेका िमला है। इसके लिए उसे निवेशकों की जरूरत है। 

50 प्रतिशत लाभ देने का लालच दिया
निवेशक को 50 प्रतिशत लाभ देने की बात कहते ही झांसे में आए िकशोर ने एग्रीमेंट बनवाया और ब्रजेंद्र के ठेके में 15 लाख रुपए का निवेश िकया, लेकिन उसके बाद ब्रजेश ने न कभी किशोर को काम की साइड दिखाई और न ही इसका लाभ दिया। रकम वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। इस बीच उसने 90 हजार रुपए िकशोर को वापस िकए, लेकिन 14 लाख 10 हजार रुपए अभी भी ब्रजेंद्र पर बाकी हैं। यह बात 14 अक्टूबर 2018 से 28 जनवरी 2019 की है। मामले की शिकायत िमलने से क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग ने इसकी जांच-पड़ताल की। इसमें धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर गुरुवार को आरोपी ब्रजेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 
 

Created On :   18 Feb 2023 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story