ट्रक मालिक को फर्जी बिल थमाकर 35 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, छह आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज

Fraud of more than 35 lakhs by handing over fake bill to truck owner
ट्रक मालिक को फर्जी बिल थमाकर 35 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, छह आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज
गोंदिया ट्रक मालिक को फर्जी बिल थमाकर 35 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, छह आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में धान पर आधारित राइस उद्योग तथा अन्य उद्योग बड़े पैमाने पर संचालित है। फर्जी बिल के जरिए ठगबाजों द्वारा व्यापारियों को ठगी का शिकार बनाया रहे है। इसी तरह का एक मामला गोंदिया ग्रामीण थाना अंतर्गत सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता ट्रक मालिक के साथ 6 आरोपियों ने मिलकर फर्जी बिल व फर्जी हस्ताक्षर कर ब्रोकन राइस माल के नाम पर 35 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस बारे में शिकायतकर्ता बम्लेश्वरी कॉलोनी आंबाटोली फुलचूर निवासी निशांत राजेश अग्रवाल(35) ने 12 नवंबर की शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता निशांत अग्रवाल से 6 आरोपियों ने संपर्क कर उसके पास के राइस ब्रोकन माल लगभग 188 टन जिसकी कीमत 35लाख 68 हजार 675 रुपयों का फर्जी ब्रोकन राइस मिल कंपनी के नाम पर बिल बनाकर मुलपुरी पोल्ट्रीज निजीवुडु में भिजवाया गया। इसके लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता के ट्रक का उपयोग कर उपरोक्त माल के जाली बिल बनाने के लिए उसे प्रेरित किया और उन बिल पर संगणीकृत बिल बनाकर नकली हस्ताक्षर कर गजानन ट्रेडर्स जमीकुटा करीमनगर व श्रीकृष्ण ट्रेडर्स वर्गल से सांठगांठ कर मुलपुरी पोल्ट्रीज में माल भेजकर उपरोक्त माल का बिल मनीष फुड्स व आरोपियों के माध्यम से शिकायतकर्ता के खाते में जमा कराकर 35 लाख रु.से अधिक की धोखाधड़ी की। इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 465, 468,471 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी कर रहे हंै। 

Created On :   14 Nov 2022 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story