- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेरोजगारों को देते थे कॉलेज में जॉब...
बेरोजगारों को देते थे कॉलेज में जॉब दिलाने का झांसा, जानिए कहां क्या हुई वारदात
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे रकम ऐंठनेवाले गिरोह सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। शहर के सोनेगांव क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी मां- बेटे ने 10 बेरोजगारों को अमरावती के कृषि महाविद्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करीब 26 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। आरोपी मां- बेटे की पोल खुली तो बेटा फरार हो गया। सोनेगांव पुलिस ने महिला आरोपी प्रीति प्रकाश भोसले (62) सत्या अपार्टमेंट, मनीषनगर निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रीति को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 24 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं फरार बेटे प्रतीक भोसले की तलाश जारी है। आरोपी महिला और उसका बेटा बेरोजगारों से रुपए लेने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे रहे थे। जब उस पत्र को लेकर बेरोजगार अमरावती के कृषि महाविद्यालय पहुंचे, तब मां- बेटे की करतूत उजागर हुई। शहर में इसके पहले भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। अमित बावणे ने सोनेगांव थाने में आरोपी प्रीति और प्रतीक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी प्रीति भोसले को गिरफ़्तार किया।
रकम ली, फ्लैट नहीं दिया, कर्ज की किस्तें चुका रहा है पीड़ित
उधर ग्लॉडस्टोन इन्फास्ट्रक्चर के चार भागीदार बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपए लेने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया है। बेलतरोड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित रीवा (मध्य प्रदेश) सुनील कुमार मोतीलाल पटेल 38 है, जबकि ग्लॉडस्टोन इन्फास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के भागीदार संचालक बिल्डर आरोपी सचिन रामदास मित्तल (40), उसका भाई संदीप रामदास मित्तल (38), मनोज कुमार यश श्यामसुंदर सोनी (50) तीनों रामदासपेठ और बालकिशन मोनलाल गांधी (45) मानेवाड़ा निवासी हैं। प्रकरण इस प्रकार है। आरोपियों ने बेलतरोड़ी क्षेत्र में मार्बल रेसिडेंसी नाम से बहु मंजिला अपार्टमंेट का निर्माण किया था। 25 नवंबर 2011 को पीड़ित ने 18 लाख रुपए में फ्लैट नंबर 404 खरीदा था। फ्लैट की पूरी कीमत देने के बाद भी आरोपियों ने उसे न तो फ्लैट का कब्जा दिया और न ही पूरी तरह से फ्लैट का निर्माण कार्य किया। आधा अधूरा निर्माण कार्य किया गया है, जबकि फ्लैट के लिए पीड़ित ने बैंक से कर्जा लिया था। फ्लैट का कब्जा नहीं मिलने के बाद भी वह कर्जे की किस्तें चुका रहा है। कई बार उसने आरोपी बिल्डरों से फ्लैट का पूरा काम कर कब्जा देने की मांग की, मगर उसकी हर मांग को ठुकराया गया। कई बार वाद-विवाद हुआ। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला है। इस बीच पीड़ित ने संबंधित थाने में आरोपी बिल्डरों के खिलाफ शिकायत की। जांच के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर मंगलवार को चारों बिल्डरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
डेवलपर्स और उसके दो मित्रों पर जानलेवा हमला
उधर वाड़ी क्षेत्र में खेती के विवाद को लेकर एक डेवलपर्स और उसके दो मित्रों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कमलेश उर्फ कम्मू गणेश हिरणवार, राजन हिरनवार सहित 10-12 आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 147, 148, 149, 325, 504, 506 ब, सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुधीर उर्फ राणा तेजप्रताप सिंह (39) फ्लैट नंबर 301 देशमुख कॉम्प्लेक्स सुरक्षा नगर दत्तवाड़ी निवासी ने वाड़ी थाने में कमलेश उर्फ कम्मू हिरणवार और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुधीर ने पुलिस को बताया कि कमलेश धरमपेठ निवासी अपने रिश्तेदार राजन हिरणवार, आकाश बनिया, रितेश बनिया, नौकर पंकज गावंडे, सतीश उर्फ कन्नू शिरसपवार, शंकर हिरणवार, अनिकेत हिरणवार, आनंद डडोरिया, राहुल हिरणवार, गणेश पंडित, नन्ना हिरणवार व अन्य साथियों के साथ डेवलपर्स सुधीर सिंह उसके मित्र अशोक खोब्रागड़े और सतीश पाटील पर घातक शस्त्रों से हमला कर दिया। हमले में सतीश पाटील गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना 17 फरवरी को हुई थी। आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके चलते वह हमला होने के बाद काफी डर गए थे। मंगलवार को उन्होंने वाड़ी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
निकले थे चेन-स्नैचर की तलाश में, हाथ लगे 4 लुटेरे
वहीं चेन-स्नैचरों की तलाश में निकली अपराध शाखा पुलिस के हाथ चार लुटेरे लगे। इन अारोपियों ने गत 17 फरवरी को एक युवक के साथ लूटपाट की थी। गिरफ्तार आरोपियों में अजय अशोक राजपूत (22), रवि शिवकुमार सिन्हा (19), योगेश गोपाल कौशल (18) वैष्णोदेवी नगर कलमना और मंगेश अशोक सारवा (19) बापूजी अणे नगर कावरापेठ निवासी शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों से दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 36 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों ने अभिषेक मेश्राम नामक युवक के साथ लूटपाट की थी। अभिषेक ने इस मामले की शिकायत कलमना थाने में दर्ज कराई थी।
पति समेत परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
विवाहिता की मौत के मामले में मंगलवार को गंभीर मोड़ आ गया। सोनेगांव थाने में पति समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जयप्रकाश नगर निवासी रोशनी किशोर कुमरे (26) ने 10 फरवरी 2020 की रात में फांसी लगाकर जान दे दी थी। शुरुआती दौर में घटित प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि रोशनी को उसका पति किशोर कुमरे (35), सास लक्ष्मीबाई कुमरे (55), पूनम कुमरे (20) और पुष्पा मसराम नागभीड़ निवासी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इससे त्रस्त होकर ही रोशन ने आत्मघाती कदम उठाया है। रोशनी के पिता देवराव कंगाले (55) यवतमाल जिला के सिंधी झापड़ निवासी की शिकायत पर मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।
नई बस्ती टेका में सलाम के जुआ अड्डे पर छापा
वहीं उत्तर नागपुर में लंबे समय से चलाए जा रहे सलाम नामक व्यक्ति के जुआ अड्डे पर अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने छापा मारा। अड्डे से 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें जुआ अड्डा संचालक अब्दुल सलाम नवी अहमद बक्स अंसारी (52) टेका नाका नई बस्ती निवासी शामिल है। इस अड्डे से करीब 1 लाख 2 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य जुआ अड्डा संचालकों में खलबली मच गई है। यूनिट 3 को गुप्त सूचना मिली थी कि ख्वाजा मोइनुद्दीन के मकान में जुआ अड्डा चलाता है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। मंगलवार की शाम करीब 5.15 बजे यूनिट के अधिकारी- कर्मचारी वहां पर पहुंचे। सलाम अपने अड्डे पर कल्याण मटका का सट्टा-पट्टी चला रहा था, वह जुआरियों से पैसे लेकर आंकड़े लिख रहा था।
मस्कासाथ रेलवे लाइन पर बढ़ा असामाजिक तत्वों का आतंक
हाल में मस्कासाथ रेलवे लाइन पर हुई हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इससे पहले रेल पटरी से मीना धोपटे नामक महिला के घर में असामाजिक तत्वों ने घुसकर घर में रखे 5 हजार रुपए ले भागने का मामला सामने आया था। बताया गया कि पिछले काफी समय से पुलिया के नीचे रेलवे पटरी पर असामाजिक तत्व सक्रिय है। इसे लेकर लोगों में भय व्याप्त है। पटरियों के दोनों ओर अपराधियों ने अड्डे बनाए रखे है। जहां जुआं, शराब, गांजा आदि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। एक के बाद एक घटना होने से स्थानीय नागरिकों ने नगरसेविका आभा पांडे से मिलकर सारा घटनाक्रम बताकर इसमें दखल देने की मांग की। जिसके बाद नगरसेविका पांडे ने रेलवे पुलिस और लकड़गंज पुलिस से संपर्क कर उक्त घटना की जानकारी देकर तत्काल आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम की मांग की। मंगलवार को रेलवे पुलिस और नागपुर पुलिस ने नगरसेविका आभा पांडे को साथ लेकर संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने असामाजिक तत्वों की बढ़ती घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। तत्काल इन तत्वों को नियंत्रित करने की मांग की। रोजाना रात में पुलिस गश्त और टूटी हुई रेलवे की दीवारों के निर्माण की भी मांग की। आभा पांडे ने कहा कि जल्द एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे के बड़े अधिकारियों से भी मिलेगा।
Created On :   19 Feb 2020 3:24 PM IST