- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दमा के 300 मरीजों को बांटी गई...
दमा के 300 मरीजों को बांटी गई निशुल्क दवा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शरद पूर्णिमा व दमा बीमारी का निकट का संबंध होने व दिनोंदिन बढ़ रही इस बीमारी को ध्यान में लेते हुए प्रतिवर्ष कोजागिरी पर्व के अवसर पर यह नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी सुवर्णप्राशन फाउंडेशन व दिनबंशु ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देवरी के मां धुकेश्वरी मंदिर सभागृह में आयोजित नि:शुल्क शिविर में दमा, अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आयुुर्वेदिक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस शिविर में लगभग 300 मरीजों ने लाभ लिया। इस समय आयुर्वेदाचार्य सुनील समरीत व डाॅ. रूपेश परशुरामकर ने मरीजों की जांच कर 225 मरीजों को दमा की दवा का नि:शुल्क वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष एड्. प्रशांत संगीडवार, बंसीलाल बंग, चेतनदादा उईके, कुलदीप लांजेवार, विनोद चौधरी, डाॅ.रूपेश परशुरामकर, दिलीप बोरकर, प्रशांत सावलकर, राजकुमार शाहू आिद उपस्थित थे। सफलतार्थ हितेश्वरी समरीत, किशोरी परशुरामकर, चारुलता काशिवार, कल्याणी लांजेवार, नागेश कसांेदी, गोपाल चनाप आिद ने प्रयास किए।
Created On :   21 Oct 2021 7:47 PM IST