बुजुर्गों को बैंक जाने से मुक्ति - डाकियों ने घर-घर जाकर 1600 पेंशनरों का बनाया लाइफ सर्टिफिकेट

Freedom of the elderly from going to the bank
बुजुर्गों को बैंक जाने से मुक्ति - डाकियों ने घर-घर जाकर 1600 पेंशनरों का बनाया लाइफ सर्टिफिकेट
बुजुर्गों को बैंक जाने से मुक्ति - डाकियों ने घर-घर जाकर 1600 पेंशनरों का बनाया लाइफ सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेंशनर को हर साल जिंदा होने का प्रमाण देना पड़ता हैै और इसके लिए पेंशनर को बैंक में जाना पड़ता है। अब डाक विभाग के डाकिए आपके घर आकर पेंशनर का डिजिटल (बायोमीट्रिक) लाइफ सर्टिफिकेट बना रहे हैं। 1 नवंबर से यह योजना शुरू हुई आैर डाकिए अब तक जिले में 1600 पेंशनरों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना चुके है। पेंशनर को हर साल बैंक में जाकर जिंदा होने का प्रमाण देना पड़ता है। बैंक तय समय पर पेंशनर को बुलाता है। प्रक्रिया बायोमीट्रिक होने से पेंशनर को खुद हाजिर होना पड़ता है। चलने-फिरने में असमर्थ व बीमार पेंशनर के लिए यह काम किसी चुनौती से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट  बनाने का काम डाक विभाग को दिया है। नवंबर को आदेश जारी हुआ। डाक विभाग ने जिले में 450 डाकिए को इसका प्रशिक्षण दिया और अब तक 2300 पेंशनर संपर्क कर चुके हैं। इनमें से 1600 पेंशनरों का सर्टिफिकेट घर जाकर बनाया गया है। इसके लिए मात्र 70 रुपए शुल्क देना पड़ता है। जीएसटी छोड़कर 60 रुपए डाक विभाग को मिलते हैं।

योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें पेंशनर

पेंशनरों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। डाक विभाग को जरूरी डेटा उपलब्ध कराया गया है। डाक विभाग द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित पेंशनर की जानकारी ईपीएफआे तक पहुंचती है। बैंक या ईपीएफआे में जाने की काेई जरूरत नहीं है। 

-विकासकुमार, क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ नागपुर.

पेंशनर खुद भी कर सकते हैं संपर्क 

विभाग की तरफ से इस दिशा में काम शुरू हुआ है आैर अब तक जिले में 1600 पेंशनरों का सर्टिफिकेट बनाया गया है। इसके लिए डाकिए को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। हर दिन 100-200 पेंशनर संपर्क कर रहे हैं। पेंशनर चाहें तो उप डाकघरों में आकर भी अपना नंबर दे सकते हैं। डाकिए संबंधित के घर पहुंचेंगे। पेंशनर 0712-2520940, 2561455, 2765420 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 
-अभिजीत जिभकाटे, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, नागपुर
 

Created On :   20 Dec 2020 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story