दोस्त ने ही लगायी पौने 13 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क, भंडारा. दो लाख पौंड का चेक साथ में होने से दिल्ली के एयरपोर्ट पर पकड़ने की झूठी जानकारी का नाटक रचकर रिहाई के लिए अलग-अलग समय कुल 12 लाख 69 हजार रुपए मांगकर दोस्त को ही चूना लगाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मालेवार नगर भंडारा के कन्हैया मुखलाल सिंह (65) की शिकायत पर भंडारा पुलिस ने कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों में अनिकेत गुप्ते (33), सुमन विवेक (31), तन्वी खुराना (40), संतोष मारिसन (38), मॉरिया टेरेसा (35) का समावेश है। कन्हैया सिंह के बेटे राजेश कुमार सिंह (42) किसी निजी कंपनी में कार्यरत है। राजेश को 24 मई को उसके दोस्त अनिकेत गुप्ते ने फोन कर उसके पास दो लाख पौंड का चेक होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेश अधिकारी द्वारा पकड़े जाने की जानकारी दी। मनिलाड्रिंग का केस होने की कहानी रचकर अनिकेत गुप्ते ने अपने दोस्त राजेश के साथ इमिग्रेश अधिकारी के रूप में सुमन विवेक, फारेन करेंसी अधिकारी तन्वी खुराना, रायल बैंक आॅफ स्काटलैंड के मैनेजर संतोष मारिसन, मारिया टेरेसा के साथ फोन पर बात करायी। मामले को रफादफा करने के लिए अनिकेत ने अपने दोस्त राजेश से अधिकारियों को देने रुपए मांगे।
दोस्त को मुसीबत में पाकर राजेश कुमार सिंह ने भंडारा के एक्सिस बैंक से 24 व 25 मई को तीन लाख 59 हजार रुपए, दो लाख नौ हजार 500, तीन लाख, 26 मई को पचास हजार, फिर 27 मई को 50 हजार ऐसे कुल 10 लाख 54 हजार रुपए भेजे। राजेश ने अपनी मां के खाते से 21 हजार 500 रुपए व अलग-अलग समय कुल 12 लाख 69 हजार रुपए भेजे। लेकिन जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो राजेश कुमार सिंह के पिता ने 4 जुलाई को भंडारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने धारा 420, 406, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नागरगोजे कर रहे हंै।
Created On :   6 July 2022 7:08 PM IST