13 से 15 अगस्त के दौरान जिले में घर-घर तिरंगा

डिजिटल डेस्क, वाशिम। हमारे देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूर्ण होने की पृष्ठभूमि पर नागरिकों के मन मंे स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति ताज़ा रखने के साथही स्वतंत्रता संग्राम के अज्ञात नायक / क्रांतिकारी और इस दौरान घटी विविध घटनाओं का स्मरण हो, देशभक्ति की ज्वलंत भावना स्थाई स्वरुप में जनसामान्य में रहे, इस उद्देश से इस दैदिप्यमान इतिहास का अभिमानपूर्वक संस्मरण करने हेतु भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्साव के अंतर्गत जिले मंे आग मी 13 से 15 अगस्त के दौरान घर-घर तिरंगा उपक्रम चलाया जाएंगा । सभी नागरीकों को राष्ट्रध्वज संहिता का पालन करना होंगा और उपरोक्त समयावधि में नागरिकों को घराें के राष्ट्रध्वज उतारने की आवश्यकता नहीं रहेंगी । कार्यालयों को मात्र ध्वज संहिता का पालन करना होंगा।
इस उपक्रम के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 के दौरान केंद्र सरकार की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार प्रत्येक नागरिक के घर तथा सभी शासकीय / अर्धशासकीय / निजी आस्थापना / सहकारी संस्था, शैक्षणिक संस्थाओं के भवनों पर राष्ट्रध्वज स्वयंस्फूर्ति से लगाया जाएंगा । राष्ट्रध्वज लगाने के लिए आवश्यक रहनेवाली काठी की व्यवस्था स्वयं को ही करनी होंगी । राष्ट्रध्वज की मांग ग्रामपंचायत, पटवारी कार्यालय, उचित मूल्य दुकान, नगर पालिका कार्यालय, पोस्ट आफिस की ओर दर्ज की जा सकेंगी । अन्य स्थानों से भी राष्ट्रध्वज खरीदा जा सकेंगा । तिरंगा ध्वज का आकार आयताकार होना चाहिए । तिरंगा ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का प्रमाण 3:2 हो, खादी, पालिस्टर, सिल्क कपड़ा या काटन से तिरंगा ध्वज बना हुआ हो, ध्वज में सबसे उपर केसरी, मध्य हिस्से में सफेद और नीचे हरा रंग इस प्रकार तिरंगा ध्वज बनाया जाता है । राष्ट्रध्वज ज़मिन से उंचाई पर हो, ध्वज लगाते समय वह ना फटे, इसका ध्यान रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अवगत कराया गया है।
Created On :   26 July 2022 6:02 PM IST