धड़क सिंचाई योजना के कुओं के लिए 5 करोड़ रुपए की निधि मंजूर

Fund of Rs 5 crore approved for wells of Dhadak Irrigation Scheme
धड़क सिंचाई योजना के कुओं के लिए 5 करोड़ रुपए की निधि मंजूर
गोंदिया  धड़क सिंचाई योजना के कुओं के लिए 5 करोड़ रुपए की निधि मंजूर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. धड़क सिंचाई योजना के तहत गोंदिया जिले के लगभग 1100 लाभार्थियों को सिंचाई कुआं योजना का लाभ देना था। इस योजना के तहत सैकड़ो किसानों ने उधार की सामग्री खरीदकर कुओं का काम पूरा किया, लेकिन लाभार्थियों को निधि नहीं दी गई थी। इस विषय को लेकर अनेकों बार जनप्रतिनिधि तथा संगठनों ने बकाया निधि की मांग रखी थी। आखिरकार शासन ने गोंदिया जिले के लाभार्थियों को 5 करोड़ 7 लाख रुपए की निधि मंजूर कर ली है। अब उम्मीद जताई गई कि जल्द ही लाभार्थियों को अनुदान की राशि मिल जाएगी। 

बता दें कि गोंदिया जिले के किसान अधिकतर बारिश के पानी पर निर्भर होते है। सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण ग्रीष्मकाल की फसलों को पानी नहीं मिलता। इस तरह की स्थिति पूर्व विदर्भ में अधिकतर देखने को मिलती है। जिसे देखते हुए वर्ष 2016 में शासन ने धड़क सिंचाई कुआं कार्यक्रम योजना शुरू की। इस योजना के तहत 13 हजार सिंचाई कुओं का निर्माण लक्ष्य रखा गया था। गोंदिया जिले में लगभग 1100 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देना था। जिनमें से सैकड़ो़ं किसानों ने सिंचाई कुआें का निर्माण किया लेकिन निधि उपलब्ध नहीं की गई, जिस कारण उन पर आर्थिक संकट गहरा गया था, क्योंकि लाभार्थिों ने उधार की सामग्री खरीदकर कुओं का निर्माण किया था। विगत तीन वर्षों से निधि उपलब्ध नहीं की जा रही है। जनप्रतिनिधि व संगठनों ने इस विषय को लेकर निधि उपलब्ध करने की मांग की थी। आखिरकार शासन ने गोंदिया जिले के लाभार्थियों के लिए 5 करोड़ 7  लाख रुपए की निधि मंजूर कर दी है। 

जिप सदस्य भगत ने उठाया था सभागृह में मुद्दा 

जिप में सत्ता स्थापना के बाद पहली बार जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2022 को जिप के सभागृह में स्थायी समिति की सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में मुंडीपार जिप क्षेत्र के जिप सदस्य डा. लक्ष्मण भगत ने सिंचाई कुओं की निधी तत्काल उपलब्ध कराकर लाभार्थियों को राहत देने का मुद्दा उठाया था। जिस पर स्थायी समिति में इस विषय को मंजूर कर आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया था।

Created On :   26 Oct 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story