गड़चिरोली : मुठभेड़ में मारे गए थे 18 लाख के इनामी नक्सली 

Gadchiroli:  reward of Rs 18 lakhs on all five Naxalites died during encounter
गड़चिरोली : मुठभेड़ में मारे गए थे 18 लाख के इनामी नक्सली 
गड़चिरोली : मुठभेड़ में मारे गए थे 18 लाख के इनामी नक्सली 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। रविवार को कोरची तहसील के किसनेली जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों पर 18 लाख रुपए का इनाम होने की जानकारी मिली है। मारे गए नक्सलियों में चार महिला और एक पुरूष का समावेश था। सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप पाटिल और जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है। मृतकों की शिनाख्त समीता ऊर्फ राजो किरको (34, मुंगनेर, धानोरा), कुमली चिपलुराम गावडे (23, कटेझरी, धानोरा), सुमन ऊर्फ झुनकी ऊर्फ सुलकी बुचा पदा (32, पिपली बुर्गी, एटापल्ली), चंदा ऊर्फ चंदना ऊर्फ मासे भालसे/भाकसे (25, बिजापुर, छग)) तथा टिरा ऊर्फ निलेश ऊर्फ शिवाजी दारसु मडावी (30, चिचोडा, धानोरा) के रूप में हुई है। 

Created On :   19 Oct 2020 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story