पटोले ने फिर कहा- जब गडकरी का आशीर्वाद मिला है तो 4 लाख ज्यादा वोट से मारूंगा बाजी

Gadkari gave me blessing, wish to win more then 4 lakhs votes - Patole
पटोले ने फिर कहा- जब गडकरी का आशीर्वाद मिला है तो 4 लाख ज्यादा वोट से मारूंगा बाजी
पटोले ने फिर कहा- जब गडकरी का आशीर्वाद मिला है तो 4 लाख ज्यादा वोट से मारूंगा बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद नाना पटोले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आशीर्वाद दिया है और उनका आशीर्वाद खाली नहीं जाएगा। नागपुर से लोकसभा का चुनाव 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का उन्होंने दावा किया। कांग्रसे उम्मीदवार पटोले नामांकन भरने के बाद जिलाधीश कार्यालय परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस के सभी नेता उनके साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस नागपुर के साथ ही रामटेक की सीट भी भारी मतों से जीतेगी। लोगाें में जबरदस्त उत्साह है आैर इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। सभी लोगों का समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि सरकार युवाआें को रोजगार देने में नाकाम रही है। 

कांग्रेस नेता पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार ने कहा कि नागपुर में कोई गुटबाजी नहीं है। सभी नेता एक साथ यहां पहुंचे है। कांग्रेस प्रत्याशी पटोले ने लाखों मतों से जीतने का दावा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम जीत के लिए लड़ रहे हैं, जीत हमारी ही होगी। रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किशोर गजभिए ने जीत का दावा करते हुए कहा कि रामटेक में शिव सेना से सीधी टक्कर है। उन्होंने शिव सेना के प्रति लोगों में विरोध होने का दावा करते हुए कहा कि किसान, बेरोजगारी व विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। 
 

Created On :   25 March 2019 10:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story