गडकरी बोले - दंत उपचार वंचितों को भी सुलभ हो

Gadkari said - Dental treatment should be accessible to the underprivileged too
गडकरी बोले - दंत उपचार वंचितों को भी सुलभ हो
डेंटल कॉन्क्लेव का समापन गडकरी बोले - दंत उपचार वंचितों को भी सुलभ हो

डिजिटल डेस्क, नागपुर| वर्ड ऑफ डेंटिस्ट (डब्ल्यूओडी), नेशनल डेंटल कॉन्क्लेव द्वारा आयोजित डेंटल कॉन्फ्रेंस का दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में हुआ। ऑनलाइन सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि दुनिया भारतीय दंत चिकित्सकों का सम्मान करती है। दंत चिकित्सा एक महान पेशा है और दंत चिकित्सा उपचार वंचितों के लिए भी सुलभ होनी चाहिए। भारतीय डॉक्टरों से उपचार लेना अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। गडकरी ने बड़े पैमाने पर दंत चिकित्सकों को ज्ञान फैलाने के लिए इस तरह के एक भव्य सम्मेलन में साथ आने के लिए वर्ड ऑफ डेंटिस्ट के प्रयासों की सराहना की। डॉ. संजना अग्रवाल, विजनरी डेंटल सर्जन और सम्मेलन की निदेशक ने संबोधन में प्रतिनिधियों को सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। समारोह की मेजबानी शहर के प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. रिचा सुगंध ने की। डॉ. अनीशा ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव रखा। सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 8 प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिए गए। वक्ताओं में डॉ. मिताली बहल, डॉ. वीना अरली, डॉ. जी. सैमुअल सिम्पसी, डॉ. श्वेताली जाधव, डॉ. पूरबी एडबोर वोडिटेल, डॉ. साहिल ठाकर, डॉ. पूर्णिमा चंद्रा और डॉ. सिमरनजीत उप्पल थे। भारत और विदेशों के 200 से अधिक पंजीकृत प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने अपने ई-पोस्टर और कागजात प्रस्तुत किए।

Created On :   4 Sept 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story