गडकरी ने कहा - ट्रक ट्रांसपोर्टिंग जल्द शुरू करें, केंद्र ने दिए 25 हजार करोड़ रुपए

Gadkari said - Need to start truck transporting, Center gave 25 thousand crores
गडकरी ने कहा - ट्रक ट्रांसपोर्टिंग जल्द शुरू करें, केंद्र ने दिए 25 हजार करोड़ रुपए
गडकरी ने कहा - ट्रक ट्रांसपोर्टिंग जल्द शुरू करें, केंद्र ने दिए 25 हजार करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आवश्यकता को देखते हुए ट्रक ट्रांसपोर्टिंग जल्द शुरू करने का आह्वान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया है। सभी राज्यों से उन्होंने कहा कि ट्रक से माल ढुलाई की व्यवस्था के लिहाज से कदम उठाएं। मंगलवार को गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्मय से राज्यों के परिवहन व निर्माण कार्य मंत्रियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य ट्रक ट्रांसपोर्टिंग शुरू करें तो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी नहीं होगी। ट्रकों को राज्य सीमा पर रोके रखना ठीक नहीं होगा। सीमा पर ट्रक परिवहन सामान्य होना चाहिए। इस संबंध में राज्यों के परिवहन मंत्री पहल करें। राज्यों में नागरिक अटके हुए हैं। उन्हें आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसके लिए व्यवस्था उपाययोजना करने के लिए राज्यों के परिवहन मंत्री हस्तक्षेप करें और जिलाधिकारियों को निर्देश देकर ट्रक परिवहन की अड़चन को दूर कराएं। सड़क निर्माण के कार्य की अड़चन भूमि अधिग्रहण के कामों को गति देने का आह्वान भी किया। इसके लिए केंद्र सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपए दिए हैं।

आपको बतादें, लॉकडाउन के कारण देश के यातायात पर काफी फर्क पड़ा है। हाइवे के जरिए जो भी सामान सप्लाई होता है, उसमें कमी आई है। केंद्र सरकार ने जरूरी सामान से जुड़ी सप्लाई को छूट दी है ताकि ट्रक आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकें, जिससे सामान ढुलाई में परेशानी न हो। 

 

Created On :   29 April 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story