- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गडकरी ने...
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गडकरी ने बताया - योग क्यों है जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओल्ड हाईकोर्ट परिसर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात गडकरी ने दमक्षेसां केंद्र एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ योग किया और सभी से योग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि योग नियमित रूप से करें, तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवन खुशहाल होगा। योग के पश्चात कलाकारों द्वारा मलखम्ब एवं शिवकालीन युद्ध कला के करतब दिखाए गए। मलखम्ब की प्रस्तुति डॉ. संभाजी भोसले एवं समूह और शिवकालीन युद्ध कला की प्रस्तुति राहुल धार्मिक एवं समूह द्वारा दी गई। इस अवसर पर केंद्र की उपनिदेशक गौरी मराठे, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नागपुर परिक्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक नंदिनी भट्टाचार्य साहू, अधीक्षक पुरातत्वविद् के. रेड्डी, ओल्ड हाईकोर्ट भवन के प्रभारी एम. आंगाईतकर उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी दीपक पाटील ने आभार माना।
योग को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं : उपराष्ट्रपति
उधर नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को नियमित हिस्सा बनाएं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि योग न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि सारे समाज का स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। उपराष्ट्रपति ने सोमवार को अपनी पत्नी ऊषा नायडू के साथ उपराष्ट्रपति निवास के लॉन में योगाभ्यास किया। उन्होने कहा कि योग व्यक्ति और राष्ट्र दोनों के लिए हितकारी है। श्री नायडू ने कहा कि योग विश्व कल्याण के लिए विश्व को भारत की अप्रतिम भेंट है। महामारी के दौर में जब शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है, योग दैहिक, मानसिक और आध्यात्मिक खुशहाली का सार्थक माध्यम है। उन्होने कहा कि घर पर रहकर ही नित्य योगाभ्यास करें। सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।
Created On :   21 Jun 2021 9:39 PM IST