- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में गडकरी के होर्डिग्स पर...
नागपुर में गडकरी के होर्डिग्स पर लिखा खून का बदला पानी रोककर- कांग्रेस ने बताया शहीदों का अपमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो रेल नागपुर को चलाने की तैयारी को कांग्रेस ने भाजपा की चुनावी नौटंकी कहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि जल्दबाजी में रेल चलाने से हादसे हो सकते हैं। हादसा हुआ तो भाजपा व सरकार ही पूरी तरह सेे जिम्मेदार रहेगी। पाकिस्तान को दिए जानेवाला पानी रोकने संबंधी गडकरी के होर्डिंग्स को उन्होंने शहीदों का अपमान कहा है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत का बदला केवल पानी रोकना नहीं हो सकता है। विमानतल से सीताबर्डी तक मेट्रो रेल के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। इस मार्ग पर मेट्रो का ट्रायल हो चुका है। सावंत ने कहा कि टुकड़ों में रेल चलाने का औचित्य समझ नहीं आ रहा है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए जल्दबाजी की जा रही है। मेट्राे रेल संबंधी आरएसओ की अनुमति लेने में भी जल्दबाजी की गई है। पुलवामा हमले के बाद भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के बयान को भाजपा प्रचार का हिस्सा बना रही है।
होर्डिग्स पर विवाद
नागपुर में गडकरी के फोटो के साथ होर्डिग्स लगे हैं, जिसमें लिखा है कि खून का बदला पानी रोककर लिया जा रहा है। यह होर्डिग्स एक तरह से शहीदों का अपमान है। पाकिस्तान को दिए जानेवाला पानी नहीं रोका जा रहा है। सिंधु समझाैता इंडेक्स के अनुसार पाकिस्तान अपने हिस्से का पानी ले ही रहा है। उसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 10 प्रतिशत अतिरिक्त पानी को रोककर 3 डैम बनाने की योजना तो काफी समय से चल रही है। कई बार चर्चाएं हुई है। नया कुछ नहीं है। आतंकी हमला मामले में सरकार की संवेदना नहीं दिख रही है। इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलायी और उस बैठक में प्रधानमंत्री ही उपस्थित नहीं थे। सरकार की गंभीरता साफ दिखती है। प्रधानमंत्री दलित,सफाईकर्मी के पैर धोने लगे हैं। लेकिन गुजरात वेे जब मुख्यमंत्री थे तब दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए थे। कोर्ट ने तत्कालीन सरकार को दो बार दलितों को लेकर नसीहत दी है। मोदी ने कर्मयोग किताब में लिखा है कि मैला ढोने के काम से दलित महिला को आध्यात्मिक सुख मिलता है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे, प्रदेश सचिव अतुल कोटेचा, विशाल मुत्तेमवार, अभिजीत वंजारी, संदेश सिंगलकर उपस्थित थे।
यह भी कहा
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटील की नाराजगी केवल अफवाह है। पाटील किसी दल में नहीं जा रहे हैं।
-वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर को कांग्रेस अपने साथ ही रखना चाहती है। आरएसएस व भाजपा को कांग्रेस के नेतृत्व में ही पराजित किया जा सकता है। अलग लड़ेंगे तो भाजपा को लाभ मिलेगा। आंबेडकर कहते हैं कि कांग्रेस ने संघ पर कार्रवाई करना चाहिए। हम कहते हैं इस संबंध में उनके पास कोई रोडमैप हो तो बताएं। यह भी बताएं कि कैसे कार्रवाई करें।
-असद्द्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम तो भाजपा को लाभ पहुंचाती है।
Created On :   25 Feb 2019 9:11 PM IST