बड़ा ताजबाग इलाके में जुआ अड्डे पर छापा, अड्डा संचालक सहित 9 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बड़ा ताजबाग इलाके में एक घर के भीतर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर अड्डा संचालक सहित 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 83 हजार रुपए का माल जब्त किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग की यूनिट 4 के निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 4 काे गत 3 फरवरी को रात करीब 7.30 से 9.15 बजे के बीच गुप्त सूचना मिली कि, सक्करदरा क्षेत्र के झोड़ापे ले-आउट, क्यूरिट अस्पताल के पीछे प्यारेसाहेब अली के घर में जुआ अड्डा चल रहा है। पुलिस ने घर पर छापा मारकर टीनशेट के भीतर ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगा रहे आरोपी व जुआ अड्डा संचालक प्यारेसाहब मुजफ्फर अली सैयद अली (69), झोडापे ले-आउट, चामट चक्की चाैक, बड़ा ताजबाग, अतीक शहा जाबेर शहा (32), गुलशन नगर, मानव मंदिर के पास खरबी, फिरोज शेख शेख रशीद (38), प्लाॅट नं.-65, ताजबाग, आजाद कॉलोनी, इरशाद इमामउद्दीन अंसारी (22), राम नगर, वाठोड़ा, अमाेल मारोतराव लाडाेले (40), लालगंज, बारीपुरा, इतवारी, तहसील, सोहेल शेख हबीब शेख (36), आजाद कॉलोनी, पंचवटी आश्रम के पास सक्करदरा, वसीमउद्दीन खान रियाजउद्दीन खान (34), बड़ा ताजबाग, प्लाॅट क्र.-45, शिवांगी सोसाइटी, सक्करदरा, शेख मजर शेख प्यारू (28), गौसिया काॅलोनी, बेसा पावर हाउस के पास हुड़केश्वर और अब्दुल नासिर अब्दुल मतीन (58), बडा ताजबाग, सक्करदरा निवासी को जुआ खेलते हुए धरदबोचा।
83 हजार रुपए का माल जब्त : जुआरियों से नकद 7,220 रुपए, ताश पत्ते व 7 मोबाइल फोन सहित 83 हजार 320 रुपए का माल जब्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ सक्करदरा थाने में धारा 4, 5 जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के उपायुक्त (डिटेक्शन ) मुमक्का सुदर्शन, सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद शिंदे, उपनिरीक्षक निरंजना उमाले, एएसआई रवींद्र भाेसकर, हवलदार बबन राऊत, नायब सिपाही बजरंग जुनघरे, पुरुषाेत्तम, सतेंद्र यादव ने कार्रवाई की।
Created On :   5 Feb 2023 8:24 PM IST