जुआ अड्‌डे पर छापे, 20 आरोपियों समेत 3 लाख का माल बरामद

Gambling den raided, 20 accused including goods worth Rs 3 lakh recovered
जुआ अड्‌डे पर छापे, 20 आरोपियों समेत 3 लाख का माल बरामद
वाशिम जुआ अड्‌डे पर छापे, 20 आरोपियों समेत 3 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, वाशिम. मंगरुलपीर पुलिस ने ग्राम किन्हीराजा में अवैध रुप से जुआ खेलों पर छापे मारकर 20 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 3 लाख 8 हज़ार 430 रुपए का माल जब्त किया । समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध धंधे प्रतिबंधित हो, इस हेतू वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से सतत विशेष मुहिम चलाकर कार्रवाई की जाती है । कुछ लोग चोरी-छूपे अवैध धंधे करने का प्रयास करते है । ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दिए है । इसी के तहत 20 जनवरी को मंगरुलपीर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के संयुक्त दल ने महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित वरली मटका खेलनेवालों पर ग्राम राजाकिन्ही में कार्रवाई की । उपविभागीय पुलिस अधिकारी कारंजा चार्ज मंगरुलपीर जगदीश पांडे ने मुखबीर से प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर ग्राम राजाकिन्ही में पंचाें के समक्ष साप्ताहिक बाज़ार स्थित एक ईट-सिमेंट के टिनपत्र के कमरे पर छापा मारा । इस समय कुछ लोग पैसों की हार-जीत पर प्रतिबंधित वरली मटका जुआ खेलते हुए पाए गए । पुलिस ने 20 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 47 हज़ार 430 नकदी, 61 हज़ार रुपए मूल्य के 20 मोबाइल और 2 लाख रुपए मूल्य की 4 मोटर साइकिलों समेत कुल 3 लाख 8 हज़ार 430 रुपए का माल जब्त किया गया । इन आरोपियों पर मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे समेत सहायक पुलिस निरीक्षक मंजुषा मोरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक माणिक चव्हाण, पुकां इस्माईल कालीवाले, पुकां रामेश्वर राऊत, पुकां मंगेश गादेकर, महिला पुकां रुपाली वाकोडे ने अंजाम दी 

Created On :   22 Jan 2023 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story