- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोबाइल फोन पर चल रहा जुआ, तीन पत्ती...
मोबाइल फोन पर चल रहा जुआ, तीन पत्ती के गेम में बर्बाद हो रहे युवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोबाइल फोन पर आनलाइन जुआ चलने लगा है। खास बात ये है कि इस जुआ के सबसे ज्यादा शिकार पढ़े लिखे या अध्ययनरत युवा हो रहे हैं। शहर में विविध क्षेत्रों में ऐसे लोग मिल जाएंगेे जो आक्ट्रो तीन पत्ती नाम से जुआ गेम लगाने व गेम के लिए आनलाइन क्वाइन बिक्री में लगे हैं। पुलिस तक इन मामलों की शिकायत नहीं पहुंच रही है। लिहाजा पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन आनलाइन जुआ के कारण कई युवा बर्बाद हुए जा रहे हैं। आनलाइन जुआ चलाने वाली टोली क्वाइन बिक्री करके बड़े पैमाने पर रुपया बंटोर रहे है।
एकदम आसान गेम
मोबाइल फाेन में आनलाइन प्रणाली से विविध गेम उपलब्ध है। इस गेम पर युवा बड़े पैमाने पर आकर्षित हो रहे हैं। कुछ गेम आधुनिक प्रणाली के जुआ भी है। उन्हीं में आक्ट्रो तीन पत्ती जुअा शामिल है। प्ले स्टोर से गेम डाऊनलोड करने के बाद उस पर आनलाइन जुआ खेला जा सकता है। इसी गेम को नागपुर में कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है। तीन पत्ती गेम के जुआ अड्डा खुल गए हैं। इस गेम को खेलकर क्वाइन की कमाई की जाती है। जुआ अड्डा से जुड़े लोग पहले तो मोबाइल फोन पर आक्ट्रो तीन पत्ती नाम का जुआ खेलकर क्वाइन की कमाई करते हैं फिर उसी क्वाइन को गेम खेलनेवाले अन्य लोगों को बेचकर रुपये कमाते हैं। यह गेम खेलनेवाले युवा क्वाइन समाप्त होने पर जुआ खिलानेवालों से आनलाइन संपर्क करते हैं। क्वाइन खरीदते हैं। आनलाइन जुआ चलानेवालों के वाट्सएप व फेसबुक पर हजारों की संख्या में ग्राहक रहते हैं। सौ क्वाइन के एवज में 12 से 15 रुपया लिया जाता है। क्वाइन बिक्री का सारा खेल आनलाइन होता है। पेटीयम से भुगतान होता है। नागपुर में जरीपटका, वैशालीनगर, वर्धमाननगर, कलमना, सूर्यनगर, खामला, सदर, मनीषनगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में आनलाइन जुआ अड्डों की संख्या अधिक है। रोजाना लाखों को लेन देन होने के बाद भी इस गेम पर पुलिस की कार्रवाई नहीं हो पाती है।
बीयर बार व रेस्टारंट में अड्डा
शहर में कुछ बीयर बार व रेस्टारंट जुआ व सट्टा अड्डा का रुप धारक कर चुके हैं। कुछ दिन पहले पांचपावली पुलिस ने वैशालीनगर के बीयर बार में छापा मारकर सट्टा अड्डा चलानेवालों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले गांधीबाग व सेंट्रल एवेन्यू के कुछ बार में इसी तरह की कार्रवाई हुई थी। शहर व शहर के आसपास ऐसे रेस्टारंट की भरमार है जहां गेट के पास तो स्वादिस्ट व्यंजन की थालियां सजी रहती है। नया टेस्ट का दावा करते हुए बेहतर खानपान सेवा देने का दावा किया जाता है। वहीं रेस्टारंट के भीतर व ऊपरी हिस्से में ऐसे कैबिन बने हैं जहां सामान्य ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जाता है। इन्हीं कैबिन के सट्टा व जुआ अड्डा चलता है। हुक्कापार्लर पर छापेमारी के बाद युवाओं का रुझान नए रेस्टारंटों की ओर बढ़ा है। इनमें ऐसे रेस्टारंट भी है जहां केवल युवाओं के लिए ही बैठक व्यवस्था रहती है। तीन पत्ती गेम से जुड़े लोग युवाओं को पहले तो मुफ्त की पार्टी देते है फिर उन्हें आनलाइन जुआ के शिकार बनाने लगते हैं।
रुपयों का लेनदेन अपराध
सह पुलिस आयुक्त रवींद्र कदम के मुताबिक ऑनलाइन गेम में प्लास्टिक के क्वाइन खेले जाते हैं। लेकिन प्लास्टिक के क्वाइन के बदले रुपयों का लेनदेन अपराध है। किसी को भी इस तरह की जानकारी मिले तो वे पुलिस को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सूचना दे। कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य से जुड़े किसी भी आपराधिक मामले को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। जनसहयोग से सारी गतिविधियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Created On :   22 April 2019 9:56 PM IST