गांधी विचार के आधार पर समाज में करेंगे नवनिर्माण

Gandhi will do innovation in the society on the basis of thought
गांधी विचार के आधार पर समाज में करेंगे नवनिर्माण
वर्धा गांधी विचार के आधार पर समाज में करेंगे नवनिर्माण

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सर्वसेवा संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर बुधवार 15 मार्च को महादेव भाई भवन, सेवाग्राम में देशभर से आए सर्वोदय कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर  गांधी विचार के आधार पर समाज में नवनिर्माण करने के अपने संकल्प को दोहराया। सर्वोदय समाज सम्मेलन पर देश भर से जुटे कार्यकर्ताओं ने सुबह 8:00 बजे महादेव भाई भवन में कहा कि आज हम फिर से उसी मोड़ पर खड़े हैं जिस मोड़ पर 1948 की परिस्थितियां थीं। सांप्रदायिक तनाव के चलते देश का विभाजन हो चुका था और समाज में प्रतिहिंसा की भावना प्रबल हो गई थी। इसी आग ने हमसे असमय ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अलग कर दिया। सर्वसेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि हम अपनी विरासत को आगे ले जाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। हमारी कोशिशों में उतार-चढ़ाव आते रहे लेकिन हम कभी पीछे नहीं हटे। राजस्थान से आए वरिष्ठ सर्वोदयी सवाई सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सामने आज फिर से एक बार संकट खड़ा हो गया है। हमें लोकतंत्र की रक्षा में हर उपाय अपनाने होंगे। पत्रकार चिन्मय मिश्र ने कहा कि समाज निर्माण प्रक्रिया से नहीं, बल्कि क्रिया से होता है। वरिष्ठ गांधीवादी एवं सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई ने कहा कि यह मूल्यों के संघर्ष का समय है और हमारी तत्परता ही हमारे इन मूल्यों को विकास करने में योगदान दे सकती है। इस समय डॉ. अभय बंग, उत्तम परमार, मानवेंद्र नाथ मंडल, उषा बहन, रामधीरज आदि ने विचार व्यक्त किए।

Created On :   16 March 2023 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story