पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटर पंप चोरों का गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार

Gang of motor pump thieves caught by police, five accused arrested
पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटर पंप चोरों का गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार
गोंदिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटर पंप चोरों का गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के निर्देश के तहत अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में खेत परिसर में लगे मोटर पंपों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए कीमत का विद्युत मोटर पंप तथा चोरी के लिए उपयोग में लाई गई बोलेरो वाहन सहित लगभग 6 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 24 दिसंबर को की गई। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी निवासी कन्हैयालाल भुरानी(29), कुंदनसिंह भुरानी(27), तिलकसिंह भुरानी(24), जिरोबा निवासी कान्हासिंह रामगडे(36) व तेजाबसिंह रामगडे (28) शामिल है। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने सभी को 27 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया है। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाना अंतर्गत फरियादी वडेगांव के किसान ने 17 दिसंबर को उसके खेत से मोटर पंप चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। 

इसी प्रकार घाटी फलसगांव से भी मोटर पंप चोरी की शिकायत मिली थी। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग खेत परिसर से लगभग 17 विद्युत मोटर पंप चोरी होने की जानकारी मिलने पर जिले में मोटर पंप चोर गिरोह सक्रिय होने के संदेह में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के तहत अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने जांच दल तैयार कर परिसर में चोरों की तलाश शुरू कर दी। जांच दौरान उक्त पांच आरोपियों को विद्युत मोटर पंप सहित रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में अर्जुनी मोरगाव पुलिस थाने के थानेदार चंद्रकांत सू्र्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, पुलिस नायक प्रशांत बोरकर, रमेश सेलोकर, गवलीशंकर कोरे, विजय कोटांगले, श्रीकांत मेश्राम, धनंजय शेंडे, दीक्षितकुमार दमाहे, लोकेश कोसरे तथा पुलिस टीम ने की है।

Created On :   26 Dec 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story