नारियल की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा

Ganja was being carried hidden in coconut sacks
नारियल की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा
भंडारा  नारियल की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा

डिजिटल डेस्क, भंडारा। यातायात विभाग पुलिस ने 28 नवंबर की रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान ओड़िसा से नागपुर की ओर जा रहे नारियल से लदे पिकअप वाहन को पकड़कर नारियल के बोरियों में छिपाकर रखे लगभग 632 किलो 382 ग्रैम गांजे काे जब्त किया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 63 लाख 23 हजार 870 रुपए बताया गया है। राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित ग्राम मुजबी परिसर में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 632 किलो 382 ग्रैम गांजा, पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 05 एडब्लू 9092, एक तीरपाल, दो नायलॉन रस्सी, 17 बोरियां में भरे नारियल सहित लगभग 68 लाख 39 हजार 190 रुपयों का माल जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम यह अपने टीम के साथ 28 नवंबर की रात्रि में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित ग्राम मुजबी परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी एक पिकअप वाहन संदेहास्पद स्थिति में मार्ग से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जिसके चलते पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा करने पर आरोपियों ने वाहन को तेजी से दौड़ाया तथा सड़क किनारे वाहन खड़ा कर भाग गए। पश्चात पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर उसमें नारियल से भरी बोरियां दिखाई दी। बोरियों की जांच करने पर उसमें बड़े पैमाने पर गांजा दिखाई दिया। जिसके चलते यातायात पुलिस ने भंडारा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पीएसआई अरविंदकुमार जगने ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को भंडारा पुलिस थाने में लाया। जहां वाहन की तलाशी लेने पर नारियल की 17 प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा लगभग 632 किलो 382 ग्रैम का गांजा पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 63 लाख 23 हजार 820 रुपए बताया गया है। इस मामले में भंडारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 415/21 धारा 20(ब) 11(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पाटील के मार्गदर्शन में यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, भंडारा थाने के पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे, पुलिस उपनिरीक्षक अरविंदकुमार जगने, हेड कान्स्टेबल राजेश कुंभरे, सतीश चव्हाण आदि ने की है। 

Created On :   30 Nov 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story