गोंदिया के अधिकांश इलाकों में भरे पड़े हैं कचरे के कंटेनर

Garbage containers are full in most areas of Gondia
गोंदिया के अधिकांश इलाकों में भरे पड़े हैं कचरे के कंटेनर
कैसी व्यवस्था गोंदिया के अधिकांश इलाकों में भरे पड़े हैं कचरे के कंटेनर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्थानीय नगर परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान पर अब तक लाखों रुपए खर्च किए है। शहर के 42 वार्डों से कचरा संकलन करने के लिए गल्ली, मोहल्ले के चौराहे तथा सार्वजनिक स्थलों पर कंटेनर, कचरा कुंडी की व्यवस्था करने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार जोरशोर से किया जा रहा है। इसके बाद भी शहर के सड़कों पर जगह-जगह लगे कचरे के ढेर व कचरे से हाउसफुल कंटेनर नगर परिषद के सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न निर्माण कर रहा हैं। वर्तमान में शहर पुलिस थाने के पीछे एचडीएफसी बैंक के समीप कचरे का कंटेनर हाउसफुल होकर बदबू फैला रहा है। इसी तरह अन्य परिसर मेंे भी कंटेनर कचरे से लबालब होकर बदबू फैला रहे हैं, लेकिन इन कंटेनरों को खाली करने की जहमत सफाई विभाग नहीं उठा रहा हैं। यहीं हाल शहर के अधिकांश इलाकों का है, जहां कचरे के ढेर फैले हुए हंै। इसका विपरीत परिणाम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र के नागरिक प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। जबकि नगर परिषद प्रशासन ने शहर के 42 वार्डों से कचरा संकलन करने के लिए गल्ली, मोहल्ले के चौराहे तथा सार्वजनिक स्थलों पर कंटेनर, कचरा कुंडी की व्यवस्था करने के साथ-साथ 6 ट्रैक्टरों एवं 38 घंटागाड़ियों के जरिए शहर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर उठाने की व्यवस्था की है। साथ ही प्रचार-प्रसार एवं जनजागृति को लेकर शहर के मुख्य मार्गो पर फ्लेक्स बोर्ड, दीवारों पर ऑइल पेंटिंग से नागरिकों का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। ऐसे में इस अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों ने भी नप के कचरा कुंडी एवं कंटेनरों का इस्तेमाल करना शुरू किया है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कचरे के ढेर फैले हुए है। इससे सर्वत्र गंदगी व बदबू फैली है। इस ओर नप प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की मांग स्थानीय जागरूक नागरिकों ने की है।
 

Created On :   21 Oct 2021 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story