- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- समर सीजन में गार्डनिंग : महिलाएं...
समर सीजन में गार्डनिंग : महिलाएं गमलों में उगा रहीं सब्जियां

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गार्डनिंग का शौक रखने वाले मौसम की परवाह नहीं करते हैं। वे हर मौसम में बागवानी करते हैं। इसके लिए वे गार्डनिंग एक्सपर्ट्स की सलाह लेते हैं, कुछ लोग गार्डनिंग के लिए ऑनलाइन टिप्स भी ले रहे हैं, ताकि फ्लॉवर और सब्जियों के पौधे सही तरीके से लगाए जा सकें। समर सीजन में तेज धूप होने से पौधों पर ज्यादा ध्यान पड़ता है, ताकि अपने गार्डन को हरा-भरा बना सकें। बागवानी में फूलों के पौधों के साथ-साथ महिलाएं गमलों में भिंडी, ग्वार, टमाटर, बैंगन, मिर्च, सेम, तोरई, लौकी, कद्दू आदि लगा रही हैं, ताकि रसायन रहित सब्जी खाने को मिल सके। समर सीजन में फ्रेंच मेरी गोल्ड, एस्टर, लिली, मेरी गोल्ड, अफ्रीकन डेजी, गेंदी, कासमोस, झीनिया आदि फूल लगा सकते हैं।
पुरानी क्यारियों को धूप दिखाना आवश्यक
वैशाली भुर्रक, रहवासी लवकुश नगर के मुताबिक जरूरी नहीं कि हर बार नई क्यारियों में ही पौधे लगाए जाएं। हमने गार्डनिंग एक्सपर्ट की सलाह पर पुरानी क्यारी को साफ करके इसे धूप दिखाई। साथ ही इसमें लगी फंगस को भी साफ किया, ताकि नए पौधे अच्छी तरह से लग सकें। हमें गार्डनिंग का बहुत शौक है हम हमेशा ही अपने गार्डन को मेंटेंन करके रखते है इसके लिए समय समय पर गार्डनिंग एक्सपर्ट की सलाह भी लेते हैं, ताकि पेड़-पौधों की अच्छी तरह से देखरेख कर सकें।
घर में उगाई गई सब्जी का मजा ही अलग
दिव्या केशरवानी, रहवासी अभय नगर के मुताबिक सब्जियों के बढ़ते दाम और समर में पसंदीदा सब्जी नहीं मिलने के कारण गार्डन में रखे गमलों में सब्जियां उगाना शुरू कर दी है। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह भी ले रही हूं। बालकनी या छत पर गमलों में सब्जियां उगाई जा सकती हैं। जिनको गार्डनिंग का शौक है, उनके लिए यह बहुत ही अच्छा काम है। धनिया लगाने के लिए जहां धूप कम आती है, वहां उसे लगाया जा सकता है। पुदीने की कटिंग भी लगाई जा सकती है।
एक्सपर्ट की सलाह
सुनीता शर्मा, गार्डनिंग एक्सपर्ट का कहना है कि जो महिलाएं घर के गमलों में सब्जियां उगाती है उन्हें गर्मी के हिसाब से सब्जियों का चुनाव करना चाहिए। साथ ही उनकी देखभाल भी अच्छी तरह से करना चाहिए। समर के लिए पौधे और सब्जियां की सुरक्षा के लिए ग्रीन नेट जरूर लगाना चाहिए। गार्डनिंग के लिए गर्मी का समय अच्छा होता है। साथ ही बीज के साइज के अनुसार ही गड्ढा करके उसमें आवश्यकता के अनुसार मिट्टी डालना चाहिए जिससे पौधे उगने में आसानी होती है। जो महिलाएं घर के गमलें में सब्जियां उगाने की शौकीन हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सब्जियों पर धूप और पानी आवश्यकता अनुसार दें।
Created On :   11 March 2018 6:15 PM IST