आमगांव नगर परिषद को प्रशासक राज से मुफ्त करवाएं, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Get Amgaon Municipal Council free from administrative rule
आमगांव नगर परिषद को प्रशासक राज से मुफ्त करवाएं, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मांग आमगांव नगर परिषद को प्रशासक राज से मुफ्त करवाएं, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव नगर परिषद की स्थापना से संबंधित प्रकरण पिछले कई वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। इस मामले में राज्य सरकार कानूनी कार्रवाई को गति प्रदान कर जल्द से जल्द इस मुद्दे का निराकरण करने की पहल करें। इस मांग को लेकर 26 दिसंबर को सांसद अशोक नेते एवं विधायक सहषराम कोरोटे की उपस्थिति में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से नागपुर में भेंट कर स्थिति की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने का आग्रह किया। जिस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को प्राथमिकता से हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने आमगांव ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देते हुए यहां नगर पंचायत की स्थापना की थी। इसके बाद कुछ नागरिकों ने राज्य सरकार से आमगांव से सटे 8 गांवों को समाविष्ट कर आमगांव को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग की।जिस पर राज्य सरकार ने 2 अगस्त 2017 को आमगांव नगर परिषद की स्थापना की। इसके बाद प्रभाग रचना के साथ आरक्षण निकाला गया एवं नगर परिषद चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया। लेकिन शासन द्वारा आमगांव नगर परिषद स्थापना के आदेश के खिलाफ कुछ व्यक्तियों ने न्यायालय में याचिका दाखिल की। जिस पर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने राज्य सरकार के नगर परिषद स्थापना के निर्णय को पलटते हुए नगर परिषद चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने के आदेश दिए। हायकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए हायकोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश प्राप्त कर लिया। जिसके बाद से यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में प्रलंबित है एवं पिछले लगभग 6 वर्षों से नगर परिषद पर प्रशासक का राज चल रहा है। मामला न्यायालय में होने के कारण चुनाव भी नहीं हो पा रहे हैं और न ही नगर विकास के कार्यों को गति मिल पा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज 26 दिसंबर को सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में सांसद अशोक नेते, विधायक सहसराम कोरोटे, संजय बहेकार, रमन डेकाटे, महेश उके, यशवंत मानकर, रवि क्षीरसागर, उत्तम नंदेश्वर, रामकिशन शिवणकर, सुभाष आकरे, घनश्याम मेंढे, अनिल पाउलझगड़े, मोहन चुटे का समावेश था।

Created On :   27 Dec 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story