फैमिली कार रैली के लिए हो जाएं तैयार, इस खबर में दिए QR कोड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Get ready for family car rally in Orange city Nagpur
फैमिली कार रैली के लिए हो जाएं तैयार, इस खबर में दिए QR कोड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
फैमिली कार रैली के लिए हो जाएं तैयार, इस खबर में दिए QR कोड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी एक खास आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। एक ऐसा आयोजन, जो दिलकश और शानदार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फैमिली कार रैली की। दैनिक भास्कर परिवार द्वारा इस विशेष फैमिली कार रैली का आयोजन 27 दिसंबर दिन रविवार को किया जा रहा है। ‘फन’ रैली के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर सोशल मैसेज के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन और क्लीन-ग्रीन नागपुर का संदेश भी दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस रैली में शामिल होने के लिए आपको एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फैमिली कार रैली में शामिल होने के लिए क्यूआर कोड दिया गया है।  रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने मोबाइल में ‘इन बिल्ट स्कैनर’ से क्यूआर कोड स्कैन करें। स्कैन करते ही फार्म उपलब्ध हो जाएगा। यदि आपके मोबाइल में इन बिल्ट स्कैनर नहीं है, तो पहले प्ले स्टोर से कोई भी क्यूआर कोड स्कैनर डाउनलोड करें, इसके बाद स्कैन करें। उक्त फार्म भरकर सबमिट कर दें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

Created On :   22 Dec 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story