- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फैमिली कार रैली के लिए हो जाएं...
फैमिली कार रैली के लिए हो जाएं तैयार, इस खबर में दिए QR कोड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी एक खास आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। एक ऐसा आयोजन, जो दिलकश और शानदार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फैमिली कार रैली की। दैनिक भास्कर परिवार द्वारा इस विशेष फैमिली कार रैली का आयोजन 27 दिसंबर दिन रविवार को किया जा रहा है। ‘फन’ रैली के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर सोशल मैसेज के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन और क्लीन-ग्रीन नागपुर का संदेश भी दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस रैली में शामिल होने के लिए आपको एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फैमिली कार रैली में शामिल होने के लिए क्यूआर कोड दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपने मोबाइल में ‘इन बिल्ट स्कैनर’ से क्यूआर कोड स्कैन करें। स्कैन करते ही फार्म उपलब्ध हो जाएगा। यदि आपके मोबाइल में इन बिल्ट स्कैनर नहीं है, तो पहले प्ले स्टोर से कोई भी क्यूआर कोड स्कैनर डाउनलोड करें, इसके बाद स्कैन करें। उक्त फार्म भरकर सबमिट कर दें। आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पुरस्कार ही पुरस्कार
इस दौरान बेस्ट कार डेकोर, बेस्ट सोशल मैसेज, ऑल वुमन टीम, बेस्ट फैमिली ड्रेस, ओल्डेस्ट प्रतिभागी के साथ ढेरों उपहार जीतने का मौका मिलेगा। रैली में हर प्रतिभागी को गारंटीड उपहार दिए जाएंगे। नकद इनाम के साथ ही लकी ड्रॉ में भी आकर्षक गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। पहला पुरस्कार 51000, दूसरा 31000, तीसरा 11000, चौथा 5100 और पांचवां 2100 के पुरस्कार दिए जाएंगे।
यहां करें संपर्क
कार रैली में भाग लेने के इच्छुक ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी एवं इश्योरेंस की फोटोकॉपी लेकर दैनिक भास्कर कार्यालय, विश्वम्भर भवन 17-ए ग्रेट नाग रोड पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विष्णु जी की रसोई (सेंट्रल बाजार रोड, बजाज नगर) और आलीशान (गांधीबाग पार्क, नंगा पुतला चौक) पर भी सुबह 11 से शाम 7 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। रैली में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही तुरंत आकर्षक उपहार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9822209520, 9926186702 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 9422165556 नंबर पर वॉट्सएप करें।
1. वुमन भास्कर क्लब के सदस्यों को फैमिली कार रैली में फ्री प्रवेश दिया जाएगा
2. रैली में प्रतिभागियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
Created On :   22 Dec 2020 6:37 PM IST