दिल्ली से आए गिफ्ट बॉक्स बने आकर्षण का केंद्र

Gift boxes from Delhi became the center of attraction
दिल्ली से आए गिफ्ट बॉक्स बने आकर्षण का केंद्र
चंद्रपुर दिल्ली से आए गिफ्ट बॉक्स बने आकर्षण का केंद्र

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सुखे मेवे, मिठाईयाें के बिना दीपावली सुखी रहती है। ऐसे में इन दिनों में रिश्तेदार व परिचितों को यह गिफ्ट में दिए जाते है। यह देखते हुए शहर में सुखे मेवे, मिठाईयों के गिफ्ट बॉक्स बिक्री के लिए रखे है। दिल्ली से आएं यह बॉक्स लोगों में आकर्षण का केंद्र बने है। दिवाली में दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को गिफ्ट देने का प्रचलन आम है। लेकिन गिफ्ट क्या दें, इस पर लोगों को माथापच्ची करनी पड़ती है। बाजार पहुंचकर लोग इस पशोपेश में पड़ जा रहे हैं कि ये लें या वो। वैसे ज्यादातर लोग गिफ्ट देने के लिए मिठाइयों और सूखे मेवे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। शहर में दिल्ली से लाए गए मिठाई के बाॅक्स जो देखने में आकर्षक हैं। जो खरीदारों को लुभा रहे है। शहर के मुख्य मार्ग पर लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर स्टॉल लगा दिया है। 200 रुपये से पांच हजार रुपये के गिफ्ट पैक दिए जा रहे हैं। सूखे मेवे में कई तरह के पैकेट बाजार में मौजूद हैं। किसी में काजू, किशमिश, बादाम, पिश्ता सहित अनेक आइटम हैं, तो किसी में दो ही सूखे मेवे मौजूद हैं। इस तरह से इनके भाव भी अलग-अलग हैं। इसके अलावा पैक किए गए सूखे मेवे लोगों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है।

Created On :   29 Oct 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story