जहर खाने से बालिका की मौत
By - Bhaskar Hindi |5 March 2023 7:12 PM IST
नागपुर जहर खाने से बालिका की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इमामवाड़ा क्षेत्र के इंदिरानगर बारासिंगल में अनाज में मिलाने वाली दवा खाने से दो साल की बालिका की मौत हो गई। बालिका का नाम हिमांशी (2) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, निलेश नत्थु अतकरी (32) ने घर में रखे अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए दवा लेकर आए थे। गत 2 मार्च को अनाज में दवा मिलाने के बाद उसे अनाज रूम में रख दिया। इसके बाद दरवाजा बंद कर वह सो गए। तभी उनकी बेटी ने वह दवा खा ली। कुछ देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगी। तबीयत खराब होते देख उसे लेकर वे मेडिकल अस्पताल गए। वहां वार्ड नंबर 50 में उसे भर्ती किया गया। उपचार के दौरान 3 मार्च को उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर इमामवाड़ा थाने के उपनिरीक्षक व्यवहारे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
Created On :   5 March 2023 7:11 PM IST
Next Story