सहेली के घर से बुक लाने गई छात्रा लापता, यशोधरानगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज

Girl went to friends house is missing, case of kidnapping registered in Yashodharanagar police station
सहेली के घर से बुक लाने गई छात्रा लापता, यशोधरानगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज
नागपुर सहेली के घर से बुक लाने गई छात्रा लापता, यशोधरानगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सहेली के घर से बुक लाने गई 14 वर्षीय छात्रा के गायब हो जाने पर यशोधरानगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। यह मामला उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यशोधरानगर थाने में एक छात्रा के गायब हो जाने की शिकायत परिजनों ने की है। पुलिस को बताया गया कि छात्रा गत 21 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे के दरमियान सहेली के घर से बुक लाने गई थी। वह जब रात करीब 10 बजे तक नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। वह सहेली के घर पर भी नहीं गई थी। अंत में परिजनों ने उसके गायब हो जाने की शिकायत यशोधरा नगर थाने में की। उसे कोई बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह भी परिजनों ने जताया है। पुलिस ने छात्रा के गायब हो जाने पर उसके अपहरण का मामला दर्ज किया है।  

Created On :   23 Oct 2022 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story