जरूरतमंदों को घरकुल योजना का लाभ दें, नप मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। 40 बीघा परिसर में होनेवाले अतिक्रमण धारकों को घरकुल योजना का लाभ दिया जाए, उसी तरह परिसर के समस्या तुरंत हल किए जाए, ऐसी मांग का ज्ञापन २६ जुलाई को भारतीय जनता पार्टी एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से नप मुख्याधिकारी मलकापुर को सौंपा गया। ज्ञापन में नमूद हैं कि, नप हद में आनेवाले ४० बीघा परिसर में कई नागरिक अतिक्रम के जगह में रहते हैं, उन नागरिकों को शासन के घरकुल योजना का लाभ मिलना आवश्यक हैं, लेकिन उन्हें घरकुल योजना का किसी भी तरह का लाभ आज तक मिला नहीं, उन जररूरत मंद अतिक्रमण धारकों को शासन के घरकुल योजना का लाभ देंकर उन्हें योजना में शामिल कराकर लें, उसी तरह ४० बीघा परिसर में नागरी पर्याप्त सुविधा का अभाव होकर, रास्तों पर गड्ढे होने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। उन गड्ढों में पानी जमा होने से नागरिकों को आने जाने में दिक्कत हो रही हैं, उसी तरह बरसात के दिन होने से मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ़ रहा होकर जिस कारण नागरिकों का आरोग्य खतरे में आया हैं। नप प्रशासन किसी भी तरह की दखल न लेने से ४० बीघा परिसर के नागरिकोंे ने भारतीय जनता पार्टी एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी के माध्यम से नप पर मोर्चा निकाला एवं नप प्रशासन का निषेध कर इस परिसर में समस्या तुरंत हल करने की मांग ज्ञापन के जरिए की। इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला उपप्रमुख अजय टप, भाजपा युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष नाना येसी, शहर उपाध्यक्ष अमोल टप, मोहन पाचपांडे, आशिष माहुरकर, प्रहार तहसील प्रमुख अजित पुंदे, महिला प्रमुख शुभांगी डवले, सौ.सिमा टप, सौ.वनिता टप, दिपक चंदनकर, जितू ठोसर, सौ.वैशाली साखलीकर, चंद्रभागाबाई ढगे, शोभा चव्हाण, संतोष जाधव, बलराम बावस्कर, वसंता घोडके, अनेस साखलीकर, रवि वानखेडे, रूपेश श्रीमाल, गणेश रोठे, भिमा इंगले, विशाल उंबरकार, पिंटू मुंधोकार, देवेन टाक, कुणाल ढोलकर, सूरज उंबरकार, आशाबाई खराटे, श्रीधर वानखेडे, दिनकर मुंधोकार, संतोष उंबरकार, सचिन बुडूकले, अशोक गाढवे, राहुल तायडे, उमेश जाधव समेत ४० बिघा परिसर के महिला, पुरूष उपस्थित थे।
Created On :   28 July 2022 6:42 PM IST