बारिश से हुए फसल नुकसान का पंचनामा कर आर्थिक मदद दें

डिजिटल डेस्क, मालेगांव | तहसील के ग्राम पांगरखेडा में 30 जून को हुई भारी बारिश के कारण किसाानें के खेतों के बांध फुंट गए तो बोई गई सोयाबीन फसल भी बह गई । इस बारिश से कृषिभूमि को भी नुकसान हुआ है । बादल फटने सदृश्य परिस्थिति के कारण हुए नुकसान के पंचनामें कर आर्थिक मदद देने की मांग पांगरखेड के किसानों की ओर से करते हुए खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष भगवान शिंदे की उपस्थिति में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया । सोमवार 4 जुलाई को तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि गत 30 जून की रात को हुई भारी बारिश के कारण पांगरखेडा परिसर में अनेक किसानों के खेतों के बांध फुट गए और सोयाबीन फसल बह गई । साथही कृषिभूमि भी बहने से इस क्षेत्र के किसानों पर दोबारा बुवाई का संकट निर्माण हुआ है । इस कारण किसानों के हुए नुकसान और खराब हुई कृषिभूमि के पंचनामे कर उन्हें आर्थिक मदद दिलवाने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है । ज़ोरदार बारिश के कारण लगभग 350 से 400 किसानों को भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है । इस कारण शासन नुकसान भरपाई दिलवाने हेतु तहसील कार्यालय स्तर पर पंचनामे किए जाने की मांग खरीदी-बिक्री संस्था के अध्यक्ष भगवान शिंदे समेत अन्य किसानों ने की । तहसीलदार रवी काले को ज्ञापन सौंपते समय खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष भगवान शिंदे, विकास यशवंत शिंदे, राजू संपत चंदनशिव, विश्वास गजानन शिंदे, नारायण शिंदे, समेत अन्य किसान उपस्थित थे । उपस्थित किसानों ने नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करते हुए नुकसान प्रभावित किसानों को शासनस्तर से सहायता दिलवाले हेतु प्रयास करने की विनंती भी तहसीलदार से की ।
Created On :   6 July 2022 5:08 PM IST