पूरा नहीं हो सका खेत तालाब बनाने का लक्ष्य, एक लाख में केवल 85,893 हुए तैयार

Goal of making farm pond could not be completed, only 85,893 prepared in 1 lakh
पूरा नहीं हो सका खेत तालाब बनाने का लक्ष्य, एक लाख में केवल 85,893 हुए तैयार
पूरा नहीं हो सका खेत तालाब बनाने का लक्ष्य, एक लाख में केवल 85,893 हुए तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी खेत तालाब योजना अब तक लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 12 हजार 311 खेत तालाब बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन अभी तक राज्य भर में 85 हजार 893 खेत तालाब ही बनाए जा सके हैं। राज्य के किसी भी संभाग में खेत तालाब बनाने की लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनेरगा) विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में बताया कि खेत तालाब बनाने के लिए राज्य भर से 4 लाख 26 हजार 122 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 85 हजार 893 लाभार्थियों को मंजूरी प्रदान की गई है। योजना के लिए लाभार्थियों को 394.59 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि साल 2016 में शुरू की गई योजना के तहत दो सालों में खेत तालाब बनाने के लक्ष्य को पूरा करना था। लेकिन काम पूरा नहीं हो सकने के कारण योजना को शुरू रखा गया है।

अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थी किसान को उसके खेत में खेत तालाब बनाने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। खेत तालाब बनाने का काम पूरा होने के बाद कृषि अधिकारी के जांच के बाद धन राशि को सीधे लाभार्थी के खाते में जमा कराया जाता है। योजना के लिए आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। खेत तालाब के माध्यम से जलसंरक्षण करने और फसलों को समय पर पानी उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

किस विभाग में कितने बने खेत तालाब   

मनरेगा विभाग के अनुसार नागपुर विभाग में 11 हजार 791 खेत तालाब बनाने का लक्ष्य है। लेकिन अब तक 7 हजार 624 खेत तालाब बनाए जा सके हैं। अमरावती विभाग में 19 हजार 400 खेत तालाब बनाया जाना था। पर 17 हजार 48 खेत तालाब का निर्माण हो सका है। औरंगाबाद विभाग में 39 हजार 600 खेत तालाब बनाए जाने थे। इसमें से संभाग में 29 हजार खेत तालाब बनाने का काम पूरा हुआ है। नाशिक विभाग में 22 हजार 200 लक्ष्य के मुकाबले 18 हजार 453 खेत तालाब बनाए गए हैं। 
 

Created On :   23 Aug 2018 3:20 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story